ETV Bharat / state

जामताड़ा में 15 दिसंबर से होगी धान की खरीद, लैंपस धारकों ने शुरू की तैयारी

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:34 AM IST

जामताड़ा में 15 दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू की जाएगी. इसे लेकर सभी लैंपस धारकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं प्रशासन ने भी इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली है. किसान भी खेत से धान काटकर खिलहानों में लाना शुरू कर दिया है. जिले में 13 लैंपस में धान की खरीदारी की जाएगी.

Lampas will buy farmers paddy
लैंपस में धान की खरीद

जामताड़ा: जिले में 15 दिसंबर से धान की खरीदारी की जाएगी. प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. वहीं किसानों ने भी धान की फसल खेत से काटकर खलिहान में लाना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढे़ं: धान क्रय केंद्र से मायूस लौट रहे किसान, बाकी पैसे के भुगतान को लेकर किसान परेशान



जामताड़ा में धान की फसल तैयार हो गया है. किसानों को औने पौने दाम में बिचौलियों के पास धान न बेचना पड़े. फसल की किसानों को अच्छी कीमत मिले. इसके लिए सरकार लैंपस के माघ्यम से धान की खरीदारी करती है. जिला प्रशासन ने 15 दिसंबर से किसानों के धान की फसल खरीदारी करने के लिए तिथि तय कर दी है. इसे लेकर तैयारी की जा रही है.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं सहकारिता पदाधिकारीजिला सहकारिता पदाधिकारी मनीष कुमार मेहरा ने बताया कि 13 लैंपस में धान की खरीदारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर सभी लैंपस धारकों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. किसानों को जागरूक कर निबंधन कराया जाएगा. ताकि किसानों को बिचौलियों के पास धान ने बेचना पड़े. उन्हें उचित कीमत समय पर मिले.13 लैंपस को बनाया गया है धान क्रय केंद्रजामताड़ा जिले में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित कुल 19 लैंपस हैं. इसमें से धान अधिप्राप्ति के लिए कुल 13 लैंपस का चयन किया गया है. जहां धान की खरीदारी की जाएगी. किसान अपना फसल को निकटतम लैंपस में जाकर धान को बेच सकते हैं और सरकार उनकी फसल की कीमत का भुगतान करेगी.


इसे भी पढे़ं: झारखंड में धान खरीद पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री का बयान, लोगों को बंधाया ढांढ़स



किसानों को किया जाएगा जागरूक

किसान अपनी फसल लैंपस में कैसे बेचें और कैसे निबंधन कराएं इसे लेकर जागरूक करने का दायित्व जिला सहकारिता विभाग द्वारा सभी लैंपस को दिया गया है. लैंपस धारक बताते हैं कि किसानों का धान क्रय लैंपस में लक्ष्य के अनुरूप हो और किसानों का लाभ मिले, इसे लेकर किसानों को जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.