ETV Bharat / state

गुरुजी देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में बनेंगे झारखंड की आवाज: विधानसभा अध्यक्ष

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:17 PM IST

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के चुने जाने पर बताया कि गुरुजी का राज्यसभा चुनाव जीत कर जाने पर वे पूरे देश में झारखंड की आवाज बनेंगे. बता दें कि रविंद्र नाथ महतो बुधवार को जामताड़ा में एक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे.

Jharkhand Assembly Speaker Rabindranath Mahato praise Shibu Soren, news of Shibu Soren, News of Jharkhand Assembly Speaker Rabindra nath Mahto, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने शिबू सोरेन की तारीफ की, शिबू सोरेन की खबरें, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की खबरें
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो

जामताड़ा: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने राज्यसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन के चुनाव जीतने और उनके राज्यसभा में जाने को लेकर खुशी जाहिर की है. रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि गुरुजी के लिए यह सबसे बड़ा सम्मान का काम है.

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो

'झारखंड की आवाज बनेंगे'

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने बताया कि गुरुजी का राज्यसभा चुनाव जीतना और देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा संसद में जाने पर वे झारखंड की आवाज बनेंगे, वे समस्या को रखने का काम करेंगे. महतो ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संकट में झारखंड विधानसभा स्थगित रहने और उसके कमी को पूरा करने को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि आने वाले समय में जो कमी रह गई है विधानसभा सत्र में उसे पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वामदलों ने संयुक्त रूप से कोल ब्लॉक नीलामी का किया विरोध, 2 जुलाई को राज्यव्यापी विरोध का लिया निर्णय

'कानून विदों की राय मशवरा ली जा रही है'

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता का दर्जा बाबूलाल को दिए जाने के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. कानून विदों की राय मशवरा ली जा रही है, इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- रोशन होरो की पत्नी को 10 लाख रुपए और मिलेगी नौकरी, कई योजनाओं का भी मिलेगा लाभ


एक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे
बता दें कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो नाला विधानसभा के झामुमो विधायक हैं. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो बुधवार को जामताड़ा में एक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने उक्त बातें कहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.