ETV Bharat / state

तंत्र-मंत्र से पैसा तीन गुना करने वाले गिरोह का पर्दाफाश. पुलिस ने दो ढोंगी बाबा को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 5:09 PM IST

जामताड़ा में पैसों को तीन गुना करने की लालच देकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है. इनके द्वारा वीडियो दिखाकर लोगों को बेवकूफ बनाया जाता था. हिरासत में लिए गए दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं.

two-people-arrested-jamtara-cheating-money-trebling-power-tantra-mantra
तंत्र-मंत्र की शक्ति से पैसे तीन गुना करने की लालच देकर ठकी करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

जामताड़ा: तंत्र-मंत्र की शक्ति से पैसे को तीन गुना करने की लालच देने वाले ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों ढोंगी बाबा फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे है. जिनका नाम राहुल शर्मा और पवन शर्मा है.

इसे भी पढ़ें: Crime News Palamu: मजदूर को काम दिलवाने के नाम पर ठगी, बाइक और रुपए लेकर फरार हुए ठग

मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है. जहां ढोंगी बाबा तंत्र मंत्र की शक्ति से रुपया तिगुना करने की लालच देकर लोगों को बेवकूफ बनाते थे और ठगी को अंजाम देते थे. इस बात की भनक जब पुलिस को लगी तो, पुलिस ने टीम गठित कर इस मामले की जांच कराई. जांच में सही पाए जाने पर दोनों ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले हैं.

पैसे तीन गुना करने वाला वीडियो बाबा ने किया था वायरल: बताया जा रहा है कि तंत्र की शक्ति से रुपया तिगुना करने का वीडियो बाबा के द्वारा वायरल किया गया था. जिसमें आसमान से पैसे की बारिश होते देखा गया है. इसी वीडियो को वो लोगों को दिखा कर बेवकूफ बनाते थे और ठगी करते थे.

कई लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी को दिया है अंजाम: पकड़े गए ढोंगी बाबा के द्वारा बताया गया है कि कई लोगों को तंत्र-मंत्र की शक्ति का लालच देकर और वीडियो दिखाकर बेवकूफ बनाया है. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है.

एसपी ने दी इस मामले की पूरी जानकारी: जिले के एसपी अनिमेष नैथानी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों ढोंगी बाबा फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले हैं. जो पैसों को तीन गुना कराने की लालच देकर लोगों से ठगी करते थे. जिसको लेकर शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद सत्यता की जांच कराई गई, जांच में सही पाए जाने के बाद दोनों ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले के लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसे दिखाकर ढोंगी बाबा लोगों को बेवकूफ बनाते थे. फिलहाल इस मामले में दोनों ढोंगी बाबा को पुलिस ने जामताड़ा जेल भेज दिया है. दोनों बाबा के खिलाफ 420 धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Sep 26, 2023, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.