जामताड़ा जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक, मुद्दों को लेकर आपस में उलझे विधायक रणधीर और इरफान

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 12:08 PM IST

Jamtara District 20 Point Program Committee Meeting

जामताड़ा में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई (Jamtara District 20 Point Program Committee Meeting). बुधवार को जामताड़ा जिला बीस सूत्री की बैठक में जिला में बिजली, स्वास्थ्य एवं अवैध खनन का मामला छाया रहा. इन मुद्दों को लेकर विधायक इरफान अंसारी और रणधीर सिंह आपस में उलझ गए. वहीं जिला 20 सूत्री प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इसको लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा: जिला 20 सूत्री प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में जिला बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई (Jamtara District 20 Point Program Committee Meeting). जिसमें जिला में अवैध खनन, बिजली और स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा.

इसे भी पढ़ें- कौन मंत्री बने कहां के 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, पढ़ें रिपोर्ट


झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार के गठन होने के पहली बार बने जामताड़ा जिला के बीस सूत्री प्रभारी मंत्री सह सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन बुधवार को जामताड़ा जिला बीस सूत्री की बैठक में भाग लेने पहुंचे (20 Point Program Committee Meeting in Jamtara). समाहरणालय के सभागार भवन में आयोजित इस बैठक में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, सारठ विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह के अलावा सभी जिला के पदाधिकारी और समिति के सदस्यों ने भाग लिया.



बैठक में अवैध खनन, स्वास्थ्य और बिजली का मुद्दा छाया रहाः इस बैठक में मंत्री चंपई सोरेन ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे तभी विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. इस दौरान जामताड़ा जिला में हो रहे अवैध खनन, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था और विद्युत समस्या का मुद्दा भी छाया रहा. सदस्यों ने बारी-बारी से जामताड़ा में बिजली और स्वास्थ्य की समस्या को उठाया. वहीं भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने जिला में हो रहे अवैध खनन बालू पत्थर का मामला जोरदार से उठाया और मामले में जांच की मांग की.


मुद्दों को लेकर आपस में उलझे विधायक इरफान अंसारी और रणधीर सिंहः इस बैठक के दौरान जिला में अव्यवस्था को लेकर खूब आरोप-प्रत्यारोप भी हुआ. इसको लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी और भाजपा विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह आपस में उलझ गए. जिसे बाद में प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन ने समझा-बुझाकर शांत कराया.


रणधीर सिंह ने अवैध खनन पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग कीः पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ के भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने बैठक में हुई बातों की जानकारी देते हुए बताया कि जामताड़ा जिला विकास के मामले में पीछे हो गया है. उन्होंने बताया कि जिला में स्वास्थ्य और बिजली की समस्या चरमरा गई है, अस्पताल और स्वास्थय केंद्रों में डॉक्टर्स रहते नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जिला में अवैध बालू अवैध खनन हो रहा है, जिसकी जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.


हेमंत सरकार कर रही अच्छा काम- विधायक इरफान अंसारीः स्थानीय विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जिला में बिजली स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें कुछ सुधार किया गया और सुधार करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन भाजपा विधायक जानबूझकर उलझ रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


भाजपा के पास नहीं है कोई मुद्दा- मंत्रीः झारखंड सरकार के 3 साल के कार्यकाल को लेकर भाजपा द्वारा की जा रही आलोचना और विफल करार दिए जाने पर मंत्री चंपई सोरेन ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. 3 साल के कार्यकाल में झारखंड सरकार दो साल कोरोना को लेकर जद्दोजहद में रही और बीते एक साल में सरकार ने अच्छा काम किया है. एक साल में हेमंत सरकार ने इतना काम किया है, जिससे राज्य तरक्की कर रहा है.


सरकार सभी धर्म, समुदाय, भाषा का सम्मान करती है- चंपई सोरेनः जैन धर्मावलंबियों द्वारा पारसनाथ तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के लेकर किए जा रहे विरोध के पर भी मंत्री चंपई सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार सभी भाषा, धर्म और समुदाय को लेकर चलती है, वो सभी को सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि पारसनाथ के मामले को लेकर सरकार गंभीर है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसके प्रति काफी गंभीर हैं.

Last Updated :Jan 5, 2023, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.