ETV Bharat / state

जामताड़ाः पश्चिम बंगाल से बिहार तक हो रहा कोयले-बालू का अवैध कारोबार, विधायक ने कहा-सरकार के खिलाफ हो रही साजिश

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:54 AM IST

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने जिले के रास्ते पश्चिम बंगाल से बिहार तक हो रहे बालू और कोयले के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है. विधायक ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता और पदाधिकारियों के साठगांठ से अवैध कारोबार किया जा रहा है.

illegal trade of sand and coal from in jamtara
अवैध कोयले का कारोबार

जामताड़ा: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी ने झारखंड के जामताड़ा के रास्ते बड़े पैमाने पर पश्चिम बंगाल से बिहार तक अवैध कोयले- बालू की पासिंग कराए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार से इस गतिविधि पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने इसे सरकार को बदनाम करने के लिए साजिश करार दिया है.

देखें पूरी खबर
कार्रवाई करने की मांगजामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने बड़े पैमाने पर बंगाल से झारखंड के जामताड़ा जिले के नाला थाना होते हुए पश्चिम बंगाल से अवैध बालू और कोयले का कारोबार किए जाने का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा है कि बड़े पैमाने पर झारखंड के जामताड़ा जिले के रास्ते अवैध बालू और कोयले का कारोबार किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने सरकार से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.भाजपा के कुछ नेता और पदाधिकारियों के साठगांठ विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि झारखंड सरकार अवैध बालू और कोयले के कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. आरोप लगाया कि कुछ भाजपा नेता और पदाधिकारी साठगांठ कर झारखंड के जामताड़ा जिले के रास्ते कोयला बालू का कारोबार कर रहे हैं, जिसमें बड़े-बड़े माफिया शामिल हैं और सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: बस स्टैंड में मूक बधिर महिला को देख पुलिस ने दी सुरक्षा, किया खाने-पीने का इंतजाम


लाला थाना में बालू से लदे ट्रक जब्त
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि नाला थाना पुलिस की तरफ से बालू से लदे करीब 17 ट्रक को जब्त किया गया है जो पश्चिम बंगाल से बिहार ले जाए जा रहे थे. इस पर विधायक ने अवैध कारोबार करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

विधायक में कहा कि सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि खुद इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे और बंगाल से झारखंड के जामताड़ा जिला के रास्ते होने वाले इस पासिंग के खेल में शामिल माफिया और पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे.

बालू और कोयले की पासिंग का खेल
मालूम हो कि झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला थाना क्षेत्र से सीमावर्ती पश्चिम बंगाल से बड़े पैमाने पर बालू और कोयले की पासिंग का खेल चल रहा है. पश्चिम बंगाल से अवैध रूप से बालू और कोयला, नाला थाना क्षेत्र से पासिंग करते हुए बिहार खपाया जाता है, जिसका खुलासा बीते दिनों नाला थाना के पुलिसने बालू से लदे 17 गाड़ी ट्रक जो पश्चिम बंगाल से बिहार ले जाई जा रहीं थीं जब्त किए जाने के बाद हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.