ETV Bharat / state

भाषा विवाद पर सदन में जवाब दे चुकी है सरकार, नई शराब नीति पर अभी कोई प्रस्ताव नहीं- मंत्री चंपई सोरेन

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 4:51 PM IST

झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन जामताड़ा में हैं. उन्होंने भाषा विवाद के सवाल पर कहा कि भाषा विवाद पर सरकार का सदन में जवाब आ चुका है. नई शराब नीति के सवाल पर वो बोले की अभी कोई प्रस्ताव नहीं है, आने पर बता दिया जाएगा.

government-given-answer-in-house-on-language-controversy-in-jharkhand-said-minister-champai-soren
मंत्री चंपई सोरेन

जामताड़ा: झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन नें राज्य में भाषा 1932 के लेकर विवाद को लेकर सवालों का जवाब दिया. कहा कि भाषा विवाद पर सरकार का सदन में जवाब दिया जा चुका है. बाकी लोगों की मांगों पर सरकार विचार कर रही है. वहीं नई शराब नीति को लेकर उन्होंने बताया कि इसको लेकर अभी कोई प्रस्ताव नहीं है.

इसे भी पढ़ें- अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक, विपक्ष ने कहा- क्या लंदन की सरकार से है मांगें


झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन 1932 भाषा को लेकर उत्पन्न विवाद एवं चलाए गए आंदोलन को लेकर चर्चा की. इस पर उन्होंने कहा है कि सरकार सदन में भाषा को लेकर जवाब दे दी है. उन्होंने कहा कि सदन में सबको बात रखने का अधिकार है और जो भी विधायक हैं या लोग हैं, वो अपना मांग रख सकते हैं सरकार इस मामले में गंभीर है. इसके अलावा चंपई सोरेन ने कहा है कि हेमंत सरकार गठन के साथ कोरोना के कारण कोई काम नहीं हो पाया. डेढ़ साल तक कोरोना से सरकार निपटने के लिए जुटी रही, अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. अब विकास का कार्य प्रगति पर है, विकास का काम जोर पकड़ लिया है. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हर समस्या के प्रति सरकार का ज्ञान है लेकिन कोरोना के कारण समय नहीं मिला. इसलिए विकास में थोड़ी बाधा आई है.

जानकारी देते मंत्री चंपई सोरेन
नई शराब नीति को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं- मंत्रीः राज्य सरकार में नई शराब नीति उन्हीं के सरकार झामुमो विधायक लोबिन हेम्रम द्वारा आलोचना किया गया था. इस सवाल पर मंत्री चंपई सोरेन कहा है कि नई खराब नीति को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है, आगामी समय में किसी तरह की बात आने पर उन्हें अवगत करा दिया जाएगा. यहां बता दें कि मंत्री चंपई सोरेन जामताड़ा बराकर नदी नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने और मुआवजा राशि देने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने ये तमाम बातें कहीं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.