ETV Bharat / state

ED Raid: जामताड़ा में कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी, शराब घोटाला से जुड़ा है मामला

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2023, 1:01 PM IST

शराब घोटाला से जुड़े मामले में जामताड़ा में आज भी छापेमारी की जा रही है. हालांकि अन्य जिलों में चल रही ईडी की छापेमारी खत्म हो चुकी है.

ED raids on businessman Yogendra Tiwari premises in Jamtara
ED raids on businessman Yogendra Tiwari premises in Jamtara

जामताड़ाः शराब घोटाला मामले में आज भी ईडी की छापेमारी जारी है. संथाल परगना के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर आज दूसरे दिन भी ईडी छापाेमारी कर रही है. यह रेड मिहिजाम में हो रही है.

ये भी पढ़ेंः ED Raid: झारखंड में एक साथ 32 जगहों पर ईडी की रेड, मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास पर भी हो रही है छापेमारी

मिहिजाम में दूसरे दिन भी ईडी की छापेमारी है जारीः शराब धोटाला के मामले में बुधवार को ईडी ने पूरे राज्य में 32 जगहों पर छापेमारी की. इसी क्रम में जामताड़ा के मिहिजाम में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई. आज दूसरे दिन भी यहां छापेमारी जारी है. ईडी की टीम 24 घंटा बीत जाने के बाद भी दूसरे दिन लगातार छापेमारी कर रही है. दूसरे दिन योगेंद्र तिवारी के आवास में छापामारी की गई है.

ईडी को मिले कई महत्वपूर्ण दस्तावेजः लगातार 2 दिन से चल रहे ईडी की छापेमारी में ईडी को क्या महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं, क्या हासिल हुआ है. इसका कोई पता नहीं चल पाया है. ईडी के द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है.

दो दिन से चल रही ईडी की छापेमारी से मिहिजाम में हलचलः लगातार ईडी टीम के मिहिजाम में जमे रहने और छापेमारी किए जाने से मिहिजम के आसपास भ्रष्ट पदाधिकारी, अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल ईडी की टीम मिहिजाम में जमी हुई है. ईडी के टीम द्वारा योगेंद्र तिवारी के आवास पर छापेमारी जारी है.

बताते चलें कि बुधवार को अहले सुबह ईडी की टीम झारखंड के अलग-अलग जिलों में कुल 32 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. यह छापेमारी रांची, देवघर, गिरिडीह, धनबाद, गोड्डा, दुमका और जामताड़ा में की गई. जामताड़ा को छोड़कर सभी जिलों में छापेमारी खत्म हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.