ETV Bharat / state

जामताड़ा: 203 साल से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा, बिना चंदा लिए होती है पूजा

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 5:16 PM IST

जामताड़ा जिले में 203 साल से पुराना दुर्गा पूजा काफी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. इसकी खास बात यह है कि बिना चंदा लिए परिवार के लोग आपस में मां दुर्गा की पूजा करते है. इसलिए इसको पारिवारिक पूजा बताया जाता है.

durga puja being celebrated for 203 years
203 साल से मनाया जा रहा दुर्गा पूजा

जामताड़ा: जिला के सर्खेलड़ीह दुर्गा पूजा काफी पुराना दुर्गा पूजा माना जाता है. यहां 203 साल से पूजा मनाया जा रहा है. बिना चंदा के परिवार के सदस्य आपस में ही मां दुर्गा की पूजा करते हैं. पुराना पूजा होने के कारण शहर के अधिकांश लोग और आसपास के लोग आकर पुष्पांजलि और पूजा अर्चना करते हैं.

देखें पूरी खबर
203 साल से हो रही है पूजा
जिला का सबसे पुराना दुर्गा पूजा सर्खेलड़ीह पूजा माना जाता है. करीब 203 साल से मनाया जा रहा है. जहां पूरे नियम विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा की जाती है और आराधना किया जाता है. समय का पूरा ख्याल रखा जाता है और पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ मां दुर्गा पूजा किया जाता है.
durga puja being celebrated for 203 years in jamtara
पुराना दुर्गा पूजा
श्रद्धालु यहीं आकर करते हैं पूजा
जामताड़ा का सबसे पुराना पूजा होने के कारण अधिकांश शहर के लोग एवं आसपास के लोग एवं श्रद्धालु यहीं पर आकर पूजा अर्चना करते हैं. दुर्गा मां की प्रतिमा का दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित करते हैं.
बलि देने के भी है परंपरा
दुर्गा पूजा में बलि देने की भी अनोखी परंपरा है. बताया जाता है कि अष्टमी के दिन पहला पाठा बलि पड़ता है. उसके बाद नवमी को काफी संख्या में बलि श्रद्धालु देते हैं. दूरदराज से लोग आते हैं. नवमी के दिन बलि चढ़ाते है और काफी संख्या में बलि पड़ता है.


स्थानीय परिवार के सदस्य के लोगों ने दी जानकारी
दुर्गा पूजा जामताड़ा का सबसे पुराना 203 साल से मनाया जाने वाला दुर्गा पूजा है. इसके तहत परिवार के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि विधि-विधान और नियम के साथ मां दुर्गा की पूजा किया जाता है. समय का पूरा ख्याल रखा जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.