ETV Bharat / state

जामताड़ा: झाड़ी में मिला 1 महिला का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 2:53 PM IST

जामताड़ा के पंडेडीह गांव की झाड़ी में एक महिला का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला 18 अप्रैल से ही घर से गायब थी.

Dead body of a woman found in bush of Pandeyih village in Jamtara
झाड़ी में मिला 1 महिला का शव

जामताडा: नारायणपुर थाना पुलिस ने पांडेडीह चितरपुर गांव के झाड़ी से 60 वर्षीय आदिवासी महिला का लाश बरामद किया है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार महिला बीते 18 अप्रैल की रात से ही घर से गायब थी, जिसके बाद से उसके परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे, लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया. 19 अप्रैल को सुबह जब गांव वालों ने झाड़ी में एक महिला का शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढे़ं:- जामताड़ा के आदिवासी गांव में मिला पैंगोलिन, बना कोतुहल का विषय

पुलिस के अनुसार इस मामले में आईपीसी की धारा 302/34 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. फिलहाल महिला की हत्या हुई है या आत्महत्या ये रहस्य बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.