ETV Bharat / state

जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का विशेष जांच अभियान, त्योहारों के कारण चलाई जा रही अभियान

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 5:33 PM IST

जामताड़ा में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाई जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग का विशेष जांच अभियान
स्वास्थ्य विभाग का विशेष जांच अभियान

जामताड़ा: त्योहार का मौसम को देखते हुए जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से विशेष जांच अभियान चलाई जा रही है.

देखें पूरी खबर
बरती जा रही है विशेष सतर्कता

त्योहारों का मौसम को देखते हुए जामताड़ा में स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला प्रशासन की टीम की ओर से संयुक्त रुप से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. कोरोना का संक्रमण का प्रभाव ज्यादा फैले नहीं, इस पर नियंत्रण बना रहे इसे लेकर विशेष जांच अभियान चलाई जा रही है. इसके तहत गुरुवार को जामताड़ा में विशेष कैंप लगाकर कोरोना जांच अभियान चलाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से 12 जगह कैंप लगाकर जांच अभियान चलाई गई.

सभी दुकानदारों का लिया गया सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की टीम चिकित्सकों के दल ने शहर में सभी दुकानदारों से जाकर सैंपल कलेक्शन कर कोरोना जांच किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम दुकानदारों और आम लोगों से भी अधिक से अधिक कोरोना जांच कराने की अपील भी की.

3000 सैंपल कलेक्शन करने का रखा गया है लक्ष्य

स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि कोरोना के जांच अभियान में कुल 3000 सैंपल कलेक्शन करने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ विभाग के चिकित्सक ने बताया कि शहर में चलाए गए 1 दिन के विशेष अभियान में कुल 12 कैंप लगाया गया और हर प्रखंड में एक-एक कैंप लगाया गया जहां सैंपल लेकर जांच किया गया.

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश झा ने दी जानकारी

कोरोना को लेकर चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे और कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि त्योहार को मौसम को देखते हुए बाहर से जिले में लोगों का काफी संख्या में आना हो रहा है. इससे लोगों का एक दूसरे से मिलना जुलना भी बढ़ रहा है, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा है. इस पर समय रहते नियंत्रण किया जा सके, इसलिए विशेष कैंप लगाकर जांच अभियान चलाई जा रही है. ताकि समय रहते कोरोना को रोका जा सके और मरीज को चिन्हित कर समय रहते उसका इलाज किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.