जामताड़ा: पंचायत चुनाव को लेकर जामताड़ा में गहमागहमी का माहौल है. पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही उम्मीदवारों और लोगों में जो संदेह की स्थिति बनी हुई थी वह दूर हो गई है. इसके बाद चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हो गई है. मुखिया वार्ड समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं. नामांकन के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Panchayat Election: गुरूजी बनेंगे मुखिया जी, सहायक अध्यापक पद से रिजाइन देकर उतरे चुनावी दंगल में
जिला परिषद सदस्य में प्रत्याशी दिखा रहे रुची: जिले में लोगों की ज्यादा दिलचस्पी जिला परिषद के सदस्य के चुनाव को लेकर है. जिला परिषद के सदस्य के लिए दमदार प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. इसमें पूर्व जिला परिषद के अध्यक्ष के अलावा बीस सूत्री उपाध्यक्ष नेता भी इस चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. प्रत्याशियों का कहना है कि जो भी अधूरे काम पड़े हुए हैं और जो जनता की समस्या है, उन सबको चुनाव जीतने के बाद पूरा किया जाएगा.