ETV Bharat / state

बिजली-पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी, निकाला आक्रोश मार्च

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 5:30 PM IST

झारखंड में बिजली पानी की समस्या को लेकर बीजेपी ने कई जिलों में प्रदर्शन किया. जामताड़ा में प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कर रहे थे. उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

protest rally against government
जामताड़ा में बिजली-पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी

जामताड़ा/धनबाद: बिजली पानी की समस्या को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक दल के नेता जामताड़ा में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जामताड़ा में विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए रैली बिजली कार्यालय पहुंची. बिजली कार्यालय का घेराव किया और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, धनबाद में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पानी बिजली की समस्या को लेकर सड़क पर उतकर प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ेंःदेवघर में हेमंत सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा- बिजली और पानी की व्यवस्था भी ध्वस्त

धनबाद में चिरकुंडा शहीद चौक से बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला. इस आक्रोश मार्च में चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सहित दर्जनों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे. विधायक अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार निकम्मी हो गई है. विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है. भीषण गर्मी में हेमंत सोरेन की सरकार लोगों को पीने के पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं करवा रही है. बिजली की भारी कटौती से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अपने परिवार और अपने विधायकों को समृद्ध बनाने में लगी है, लेकिन राज्य की जनता से कोई लेना देना नहीं है.

क्या कहते हैं बीजेपी के नेता

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बिजली पानी के साथ अवैध खनन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार थी तो लोगों को बालू के पैसे नहीं लगते थे. पुलिस किसी को पकड़ता नहीं थी, लेकिन अब लोगों को बालू भी नसीब नहीं हो रहा है. पैसे से भी लोग बालू खरीदना चाहते हैं तो बालू नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि इस राज्य में पत्थर, कोयला और बालू की चोरी सरकार करवा रही है. इन खनिज संपदा की लूट हो ही रही है. अब इस राज्य में जमीन की भी लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि आपका जमीन और घर खाली हैं तो हेमंत सोरेन के गुंडे कब्जा करने पहुंच जाएंगे.

देखें पूरी खबर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.