जामताड़ा में भाजपा ने चला संथाली कार्ड, दीपक प्रकाश बोले-संथाली बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष स्वीकार नहीं कर रही सरकार

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 8:30 AM IST

BJP state president Jamtara visit

सात दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जामताड़ा पहुंचे. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपक प्रकाश ने प्रदेश सरकार पर करारे प्रहार किए.

जामताड़ाः सात दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमले किए. यहां मीडिया से रूबरू सांसद दीपक प्रकाश ने संथाली कार्ड चला. कहा कि-संथाल हित का दावा करने वाले राजनीतिक दलों की सरकार एक संथाली और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष तक स्वीकार नहीं कर रही है.

इसके अलावा उन्होंने विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित करने का मामला, युवाओं को रोजगार न मिलने का मामला, रूपा तिर्की मर्डर केस और एक पदाधिकारी के अपशब्द बोलने के वायरल ऑडियो का मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार को चुनौती भी दी कहा कि इस जन विरोधी सरकार को चैन से नहीं सोने देंगे.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर किया हमला, कहा-युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगारभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश संथाल दौरे के क्रम में मंगलवार को जामताड़ा पहुंचे थे. यहां वे कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. बाद में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित करा दिया. सरकार सर्व धर्म समभाव की बात करती है तो सभी धर्मों के लोगों की पूजा के लिए जगह आवंटित करे. सरकार आदिवासी विरोधीः दीपक प्रकाशप्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर आदिवासी विरोधी और नौजवान विरोधी होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग चला रही है और खनिज संपदा का दोहन कर अपनी तिजोरी भर रही है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा न दिए जाने पर भी निशाना साधा. कहा कि मरांडी आदिवासी मुख्यमंत्री रहे हैं और आदिवासी नेता हैं. हेमंत सरकार एक आदिवासी नेता को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने से डर रही है.

ये भी पढ़ें-रूपा तिर्की केस: वायरल ऑडियो पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- साहिबगंज डीएसपी के खिलाफ राज्यसभा में लाएंगे प्रिविलेज


साहिबगंज मामलाः ऑडियो का मुद्दा राज्यसभा में उठाने का वादा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने साहिबगंज के रूपा तिर्की मामले में एक पदाधिकारी की ओर से भद्दी गाली देने के ऑडियो पर कहा कि ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार का मामला उठाएंगे. उन्होंने कहा कि बाबूलाल को गाली दो सह लेंगे, लेकिन महिला के लिए अपशब्द कहा जाना बर्दाश्त नहीं करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सारे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राज्यसभा के अध्यक्ष के समक्ष जाकर आग्रह करेंगे और ऐसे पदाधिकारी को नकेल कसने का काम करेंगे.


कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जामताड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. इस दौरान संगठन को मजबूत करने के लिए उनमें जोश भरा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार के खिलाफ एकजुट होकर जनता के बीच जाने का आह्वान किया. साथ ही चेतावनी दी कि वे चैन से सरकार को नहीं रहने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.