'मीडिया में ईमानदार लोग हैं और गोदी मीडिया बिकाऊ है', I.N.D.I.A दलों द्वारा जारी पत्रकारों के लिस्ट पर बोले विधायक इरफान अंसारी

'मीडिया में ईमानदार लोग हैं और गोदी मीडिया बिकाऊ है', I.N.D.I.A दलों द्वारा जारी पत्रकारों के लिस्ट पर बोले विधायक इरफान अंसारी
I.N.D.I.A द्वारा जारी पत्रकारों के लिस्ट पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि एक मोदी सब पर भारी हैं. वहीं जामताड़ा विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में मीडिया का बहुत बड़ा हाथ है.
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन द्वारा जारी पत्रकारों की लिस्ट पर राजनीति तेज हो गई है. दुमका से भाजपा सांसद सुनील सोरेन और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. विधायक इरफान अंसारी ने आज की मीडिया को दो तरह का बताया है. वहीं सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि बहिष्कार से देश के मिजाज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
जामताड़ा विधायक ने क्या कहा: जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने इंडिया दलों द्वारा जारी पत्रकारों की लिस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने आज की मीडिया को दो वर्ग में बांटते हुए कहा कि एक मीडिया है जिसमें ईमानदार लोग हैं और दूसरी गोदी मीडिया, वो बिकाऊ मीडिया है. विधायक इरफान अंसारी यहीं नहीं रूके और आगे कहा कि नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका है.
सांसद सुनील सोरेन ने क्या कहा: बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन भले ही लिस्ट जारी कर पत्रकारों का बहिष्कार कर ले, इससे देश के मिजाज में कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने कहा कि एक मोदी सब पर भारी है, इंडिया गठबंधन का आपस में तालमेल नहीं है, जनता इस बात को भली-भांति जानती है. सांसद ने कहा कि जनता को ये भी पता है कि इंडिया गठबंधन से देश का भला नहीं होने वाला है. कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग मोदी की लोकप्रियता से घबराए हुए है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन ने पत्रकारों के लिस्ट जारी कर उनके बहिष्कार का फैसला लिया है. इस लिस्ट के बाद से देशभर में चर्चा का बाजार गर्म है.
