ETV Bharat / state

जामताड़ाः एसडीओ ने चलाया छापामारी अभियान, भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 1:04 PM IST

SDO conducted raids late at night
एसडीओ ने चलाया छापेमारी अभियान

जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र में में देर रात एसडीओ ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया गया. एसडीओ ने थोक विक्रेता एवं रिटेलर दुकानों में जाकर छापेमारी की और बारीकी से गोदाम व दुकानों का निरीक्षण किया.

जामताड़ा जिले में प्रतिबंधित गुटखा को लेकर देर रात एसडीओ ने नाला थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया गया. क्षेत्र के थोक विक्रेता एवं रिटेलर दुकानों में जाकर छापेमारी की और बारीकी से गोदाम व दुकानों का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर
लगाया गया है प्रतिबंधझारखंड सरकार और स्वास्थ विभाग की ओर से गुटखा के कारोबार और उसकी बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावजूद इसके जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी-छिपे धड़ल्ले से प्रतिबंधित गुटखा का कारोबार किया जा रहा है और बेचा जा रहा है. ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति को लेकर दुमका के बाजारों में छाई रौनक, तिलकुट और पतंगों से सजी दुकानें एसडीओ संजय पांडे ने नाला थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित गुटखा पान मसाला को लेकर चलाये गये छापामारी अभियान के तहत जानकारी देते हुए बताया कि नाला थाना क्षेत्र की विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई. दो दुकान से प्रतिबंधित गुटखा काफी मात्रा में बरामद किया गया है. बरामद गुटखा को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

जिले में प्रतिबंधित गुटखा का ही नहीं बल्कि अवैध रूप से बालू, लकड़ी और कोयला का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है. यह कारोबार जिला प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है. सिर्फ दिखाने के लिए कभी कभार छापेमारी कर कार्रवाई दिखा दी जाती है, लेकिन कारोबार पर लगाम नहीं लग पाता है, जिससे जिला प्रशासन के स्वच्छ प्रशासन एवं कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.