ETV Bharat / state

आजसू के मिलन समारोह में हेमंत सरकार पर बरसे सुदेश महतो, कहा- वजन के साथ हुआ राज्य में अधिकारियों का तबादला

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 8:15 PM IST

जामताड़ा में आजसू का मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ. जिसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने भी शिरकत की. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर कई आरोप लगाए.

ETV Bharat
आजसू का मिलन समारोह

जामताड़ा: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो (Sudesh Mahto) मिलन समारोह कार्यक्रम में भाग लेने जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम जनता से सरकार के खिलाफ अपने हक और समस्या को लेकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें: हम पंचायतों में खोल रहे हैं लाइब्रेरी, बीजेपी राज में युवा बेचते थे शराबः इरफान अंसारी




आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर तबादला उद्योग चलाने, गरीबों को राशन कम देने और कोयला, गिट्टी, बालू से निजी कोष भरने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के मुखिया ने खजाना खाली होने को लेकर श्वेत पत्र जारी किया था. लेकिन आज झारखंड के खनिज संपदा को लूटकर बाहर भेजा जा रहा है और निजी कोष को भरा जा रहा है. उन्होंने हेमंत सोरेन पर सरकारी खजाना लूटने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर



मुखिया और जनप्रतिनिधि हाशिये पर: सुदेश महतो


सुदेश महतो ने राज्य में पंचायत चुनाव होने के बावजूद पंचायती राज की स्थापना नहीं होने पर खेद जताया. उन्होंने कहा कि हमने जो सपना देखा था कि गांव में अपना पंचायत चुनाव के बाद शासन होगा. गांव के लोग ही अपने क्षेत्र का विकास तय करेंगे और सरकार सिर्फ मुहर लगाएगी. लेकिन आज तक वो सपना साकार नहीं हो पाया है. पंचायत के मुखिया और जनप्रतिनिधि हाशिये पर हैं.



इसे भी पढ़ें: नशे की कारोबारी है बीजेपी, युवा पीढ़ी को करना चाहती है बर्बादः इरफान अंसारी



तरुण कुमार गुप्ता अपने समर्थकों के साथ आजसू में हुए शामिल


कार्यकर्ता मिलन समारोह में सुदेश महतो के अलावा पूर्व मंत्री उमाकांत रजक सहित पार्टी के कई वरीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान जामताड़ा के वरीय नेता तरुण कुमार गुप्ता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हुए.

Last Updated : Oct 7, 2021, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.