ETV Bharat / state

आजसू के केंद्रीय महासचिव ने बंद खदान से कोयला के अवैध खनन पर उठाये सवाल, पूछा- किसके संरक्षण में हो रहा काम

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 11:21 AM IST

जामताड़ा में आजसू के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र महतो ने नाला के बंद पड़े ईसीएल के कोयले की खदान में कोयले का अवैध खनन होने पर सवाल खड़े किये हैं. उनका कहना है कि दिनदहाड़े कोयले का अवैध खनन कर तस्करी की जा रही है, जिस पर प्रशासन मौन है.

ajsu accused administration for illegal mining of coal in jamtara
आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र महतो

जामताड़ाः जिले के नाला थाना अंतर्गत ईसीएल के बंद पड़े कोयले की खदान से अवैध रूप से कोयले का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है. इस मामले को लेकर आजसू के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र महतो ने सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलडांगाल में बंद पड़े कोयले की खदान से दिन के उजाले में कोयले का अवैध खनन कर तस्करी की जा रही है, लेकिन प्रशासन चुप है, वहीं वहां के नेता और जनप्रतिनिधि भी शांत हैं.

जानकारी देते केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र महतो

इसे भी पढ़ें- धनबाद के निरसा में बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी, सरकार को राजस्व का नुकसान


विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र में कोयले का कारोबार

आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव माधव चंद्र महतो ने कहा कि नाला थाना अंतर्गत बंद पड़े ईसीएल के कोयले की खदान से कोयले के कारोबार का क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष नाला के विधायक रवींद्रनाथ महतो के विधानसभा अंतर्गत आता है, सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के नेता भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जो कि इनके चुप रहने पर संदेह पैदा करता है.


जगह बदलकर कोयला का खनन
माधव चंद्र माथुर ने कहा कि नाला थाना अंतर्गत कास्ता में बंद पड़े कोयले की खदान से हो रहे कोयले के अवैध कारोबार को लेकर सीबीआई की ओर से छापा पड़ने के बाद माफिया ने जगह बदल दिया. माफिया जगह बदल कर बेलाडंगाल में बंद पड़े कोयले की खदान से अवैध रूप से कोयले का खनन दिनदहाड़े कर रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना है.



कार्रवाई के बाद भी कारोबार जारी
नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई ईसीएल की बंद पड़ी कोयले की खदान है, जहां से कोयले का अवैध खनन कर कोयले की तस्करी की जाती है, जिसे लेकर कई बार छापेमारी कर कार्रवाई भी की गई और मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन कोयले के अवैध कारोबार में कमी नहीं आ रही है. कुछ दिन के लिए कोयले का अवैध कारोबार बंद रहता है, लेकिन फिर जगह समय बदलकर कोयले का अवैध कारोबार और तस्करी धड़ल्ले से जारी रहती है. इस कारोबार में बड़े-बड़े माफिया सक्रिय हैं, जो बंगाल-बिहार से लेकर बांग्लादेश तक कोयला भेजते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.