ETV Bharat / state

जामताड़ा: कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य महकमा, 16 जनवरी से अभियान शुरू

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 11:49 AM IST

देशभर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत हो रही है. इसी क्रम में जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटा है.

vaccination-campaign-in-jamtara
जामताड़ा अस्पताल

जामताड़ा: 16 जनवरी से पूरे देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 17 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

पूरी खबर देखिए

ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: सजा के खिलाफ कुलदीप सेंगर की अपील पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित

16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीननेशन टीकाकरण अभियान को लेकर 17 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो टीका कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

जामताड़ा का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयार है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन को सफल बनाने को लेकर पूरी तैयारी की है.

चेक पोस्ट पर की जा रही जांच
जामताड़ा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव फिलहाल पूरी तरह से नियंत्रण में है. संक्रमित मरीजों की संख्या अब घटकर काफी कम हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव में बढ़ोतरी न हो, इस पर नियंत्रण बना रहे. इसे लेकर बाहर से आने वाले लोगों का सैंपल लेकर जांच की जा रही है. चेक पोस्ट पर खासकर दूसरे राज्य और बाहर से आने वालों का सैंपल लेकर जांच की जा रहा है, ताकि मरीज की पहचान होने पर समय पर इलाज किया जा सके.

चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी
कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन को सफल बनाने को लेकर पूरी तैयारी की गई है. कोल्ड चैन बनाकर तैयार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 17 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो टीका कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण और संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी न हो इसे लेकर बाहर से आने वाले चेक पोस्ट पर भी सैंपल लेकर जांच की जा रही है.

16 जनवरी से पूरे देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्यक्रम अभियान शुरू किया जा रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.