ETV Bharat / state

कहीं खत्म न हो जाए वैक्सीन! सेंटर पर मची अफरा-तफरी

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 5:31 PM IST

पूरे देश में वैक्सीनेशन (Vaccination) जोरों पर चल रहा है. झारखंड में भी तेजी से वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) चल रहा है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में पहले लोग वैक्सीन लेने नहीं पहुंच रहे थे, वहीं अब वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हजारीबाग के सिलवार वैक्सीनेशन सेंटर (Silwar Vaccination Center) पर लोग बिना मास्क पहने पहुंच रहे हैं. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ होने से अफरा-तफरी का माहौल हो जा रहा है.

ETV Bharat
वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़

हजारीबाग: कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर पहले जहां ग्रामीण क्षेत्रों जागरुकता का अभाव था, वहीं अब स्थिति उलट हो गई है. हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, ताकि वैक्सीन लेकर खुद को सुरक्षित कर सके. वहीं इस दौरान सेंटरों पर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही लोग मास्क लगाकर वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं. सेंटरों पर अफरा-तफरी का माहौल हो जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Corona Third Wave: अस्पताल में डॉक्टर तो है ही नहीं, कोरोना से कैसे लड़ेंगे


हजारीबाग के सिलवार वैक्सीनेशन सेंटर (Silvar Vaccine Center) पर इन दिनों भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पहले जहां वैक्सीन लेने वालों की संख्या में भारी कमी थी. वहीं अब ग्रामीण जागरूक हो गए हैं. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. झारखंड में पिछले दिनों वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण कई सेंटरों पर ताला लटका हुआ था, लेकिन जैसे ही लोगों को वैक्सीन आने की सूचना मिली. लोग सेंटरों पर पहुंचने लगे हैं. आलम यह है कि कई सेंटरों पर आपाधापी की स्थिति हो गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही है.

देखें पूरी खबर

वैक्सीन खत्म होने के डर से सेंटरों पर हो रही भीड़

सिलवार वैक्सीन सेंटर पर अफरा-तफरी की खबर मिलते ही ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. संवाददाता ने जब वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों से पूछा कि आखिर यह क्या हो रहा है? सवाल के जवाब में लोगों ने कहा कि अगर वैक्सीन खत्म हो जाएगी तो हमें नहीं मिल पाएगा, फिर हमें कई दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा, इस कारण हम लोग वैक्सीन लेने के लिए आए हैं.

इसे भी पढ़ें: क्या ऐसे रोकेंगे तीसरी लहर? जमशेदपुर में सांसद ने कोविड गाइडलाइन की जमकर उड़ाई धज्जियां

वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

वहीं जब संवाददाता ने लोगों से पूछा कि क्यों आखिर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया है, तो उनका कहना था कि यहां कोई व्यवस्था नहीं है, लोग जैसे तैसे आ रहे हैं, नियम तोड़ रहे हैं और वैक्सीन ले रहे हैं. कुछ युवाओं का यह भी कहा कि हम लोगों ने स्लॉट बुक कराया था, लेकिन यहां पर एक ही सेंटर पर स्लॉट बुक कराने वाले और ऑन टाइम वैक्सीन लेने वालों के लिए अलग-अलग व्यवस्था नहीं है, इस कारण काफी भीड़ है. उन्होंने बताया कि सेंटर पर कुछ देर तक वैक्सीन दी जाती है, उसके बाद कह दिया जाता है कि वैक्सीन खत्म हो गई है, इस कारण से भी आपाधापी वाली स्थिति बन गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.