ETV Bharat / state

गोली मारने के बाद मृत समझ भागे अपराधी, हमलावर के भागते ही बाइक उठाकर चल दिया घायल युवक

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 10:33 PM IST

हजारीबाग के बड़कागांव थाना (Barkagaon Police Station) क्षेत्र में एक गुमटी में सिगरेट पी रहे युवक पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों (Unknown Criminals) ने गोली चला दी. अपराधी युवक को मृत समझकर भाग गया. वहीं अपराधी के भागते ही घायल युवक भी बाइक लेकर चल दिया.

ETV Bharat
युवक को मारी गोली

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव थाना (Barkagaon Police Station) क्षेत्र में डोकाटांड- ऊरीमारी पथ के मल्डी स्थित एक गुमटी में सिगरेट पी रहे युवक पर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों (Unknown Criminals) ने गोली चला दी. गोली लगते ही युवक गिर गया, जिससे अपराधियों को लगा कि उसकी मौत हो गई और वो मौके से चला गया. अपराधियों के जाते ही घायल युवक अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में जमीन विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस पर हमला, 2 एएसआई चोटिल

घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव डीएसपी नेहालउद्दीन खान और थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा और एक चप्पल बरामद हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि युवक बाइक से आकर मुस्लिम मियां के गुमटी के पास सिगरेट पी रहा था, इसी दौरान पीछे से एक बाइक से दो अज्ञात अपराधी आया और गोली चला दी, दोनों अपराधियों ने हेलमेट लगाया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों के जाते ही घायल युवक बाइक लेकर डोकाटांड की ओर चला गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने घायल युवक से उसका नाम और पता पूछा, लेकिन युवक ने नाम नहीं बताया. उसने अपना घर बड़कागांव थाना क्षेत्र के डाडी गांव बताया और चल दिया. युवक के पेट में गोली लगी है.

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी

वहीं इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह ने बताया, कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.