ETV Bharat / state

हजारीबाग जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के डिटेंशन सेंटर से दो विदेशी फरार, सजा कर चुके थे पूरी

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:56 PM IST

two-foreigners-escaped-from-detention-center-of-hazaribagh-jayaprakash-narayan-central-jail
हजारीबाग जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के डिटेंशन सेंटर से दो विदेशी फरा

18:57 March 09

हजारीबाग जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के डिटेंशन सेंटर से दो विदेशी फरार, सजा कर चुके थे पूरी

देखें पूरी खबर

हजारीबागः जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के डिटेंशन सेंटर से सजा काट चुके 2 विदेशी नागरिक सुरक्षा घेरा तोड़कर फरार हो गए. प्राप्त सूचना के अनुसार दोनों विदेशी नागरिक सेंटर की खिड़की की रॉड को तोड़कर फरार हुए हैं. फरार होने वाले विदेशी नागरिकों के नाम मोहम्मद जावेद उर्फ नूर और मोहम्मद जाहिद हुसैन बताए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बांग्लादेशी हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कैसे बहेगी विकास की बयार, निवेश की नीति पर विपक्ष ने उठाया सवाल

राज्य की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के डिटेंशन सेंटर से 2 सजा काट चुके विदेशी नागरिक सुरक्षा घेरा तोड़कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि सुरक्षा में तैनात प्रहरी दोपहर के वक्त खाना खाने के लिए कहे थे. जब वापस लौटे तो कमरे में आरोपियों को नहीं देखा. इसकी सूचना कारा प्रबंधन को दी गई. सुरक्षा में 5 जवान लगाए गए थे . सूचना पर एसडीपीओ सदर लोहसिंगना थाना की टीम घटनास्थल पहुंची. टीम ने मौका मुआयना किया है. 

कार्रवाई तय
सदर एसडीपीओ ने कहा कि जिसकी भी चूक हुई है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फरार होने वाले विदेशी नागरिक का नाम मोहम्मद जावेद उर्फ नूर तथा मोहम्मद जाहिद हुसैन है. वहीं जेल अधीक्षक ने बताया कि इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है और कैसे विदेशी नागरिक यहां से फरार हुआ है यह जांच का विषय है. दोनों कहां के नागरिक हैं. इसको लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है .लेकिन यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बांग्लादेश के रहने वाले हैं. क्योंकि जहां का इन्होंने पत्राचार का पता दिया है, वहां जानकारी देने के बाद भी एक भी जवाब हम लोगों को नहीं मिला है.

बेटिकट यात्रा में पकड़े गए थे, सजा भी हो चुकी थी पूरी

दोनों विदेशी 24 जनवरी को अपना सजा पूरी कर चुके थे. उनमें से एक कैदी को 11 माह पूर्व दुमका जेल से लाया गया था .इन्हें बिना टिकट रेल यात्रा करते हुए पकड़ा गया था, इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.इन्होंने 24 जनवरी को सजा पूरा कर ली थी. इसके बाद जेपी कारा के डिटेंशन सेंटर में रखा गया था. 13 सितंबर को इसी सेंटर से मोहम्मद अब्दुल्ला भी फरार हो गया था. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है.

Last Updated :Mar 9, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.