ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा, चालक-उपचालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 11:22 PM IST

हजारीबाग के बरही पुलिस ने गश्ती के दौरान अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा है. साथ ही चालक-उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

two arrested including illegal coal loaded truck in hazaribag
अवैध कोयला लदा ट्रक सहित दो गिरफ्तार

हजारीबागः जिले की बरही पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा है. पुलिस ने चालक-उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी ट्रक चालक का नाम चलकुशा थाना अंतर्गत बनगांव ग्राम निवासी पंकज साव और उप चालक का नाम डुमरी थाना अंतर्गत तेलखड़ा ग्राम निवासी महेंद्र प्रसाद महतो बताया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढे़ं: 20 साल से उल्टे पांव चल रहा था झारखंड, अब मंजिल तक है पहुंचानाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

20 टन कच्चा कोयला बरामद

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि ट्रक में अवैध कच्चा कोयला लदा था. कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. ट्रक से करीब 20 टन कच्चा कोयला बरामद किया गया है. वहीं वैध कागजात की मांग करने पर चालक की ओर से किसी भी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका. साथ ही कहा कि ट्रक को करियातपुर नईटांड मोड़ के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 11:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.