ETV Bharat / state

Road Accident In Hazaribag:हजारीबाग में ट्रक ने पिकअप वैन को मारी टक्कर, 18 कांवरिया घायल, चार की स्थिति गंभीर

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 8:27 PM IST

हजारीबाग में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गोरहर थाना क्षेत्र का. जहां सड़क दुर्घटना में 18 कांवरिया घायल हो गए हैं, जिसमें चार की स्थिति गंभीर है. बताया जाता है कि एक ट्रक ने कांवरियों से भरी पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मार दी.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-July-2023/jh-haz-01-accident-pkg-jhc10038_17072023173709_1707f_1689595629_332.jpg
Truck Collides With Pickup Van In Hazaribag

हजारीबाग, बरकट्ठाः हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर कांवरिया से भरी पिकअप वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 18 कांवरिया घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार सभी कांवरिया देवघर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान गोरहर थाना क्षेत्र एनएच 2 पर पिकअप के पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें पिकअप पर सवार कई कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-Accident in Hazaribag: हजारीबाग के दनुआ घाटी में टकराए तीन ट्रक, दो लोगों की मौत

18 कांवरिया घायल, चार की स्थिति गंभीरः वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोरहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा भिजवाया. जहां कांवरियों का इलाज किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल चार कांवरियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए शेख बिहारी अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र में अफरातफरी का माहौल देखा गया.

ट्रक ने कांवरियों से भरी पिकअप वैन को पीछे से मारी टक्करः वहीं घटना के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सभी कांवरिया बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान गोरहर के पास अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें सभी कांवरिया घायल हो गए. कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

गोरहर थाना क्षेत्र में हुई घटनाः वहीं मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि सभी लोग देवघर से लौट रहे थे और इचाक पहुंचने वाले थे. इसी दौरान इचाक से कुछ दूरी पहले गोरहर थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में चार लोगों की स्थिति गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.