ETV Bharat / state

Hazaribag News: कमरे में मिली नवविवाहिता पति पत्नी की लाश, इलाके में सनसनी

author img

By

Published : May 7, 2023, 11:54 AM IST

Updated : May 7, 2023, 12:13 PM IST

हजारीबाग में शव बरामद होने से सनसनी है. बरकट्ठा थाना क्षेत्र में एक कमरे में पति पत्नी का शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी है.

suicide in Hazaribag husband and wife Dead body recovered
डिजाइन इमेज

देखें पूरी खबर

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में सलैया पंचायत के वरवा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. कमरे से पति और पत्नी का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Gumla Crime News: अज्ञात युवक का शव बरामद, सड़ी-गली हालत में मिली लाश

पति पत्नी का शव बरामद होने को लेकर बताया जा रहा है कि महिला का नाम पूजा देवी (22 वर्ष) और पति राजकुमार यादव (25 वर्ष) पिता हीरामन यादव के रूप में पहचान हुई है. स्थानीय मुखिया इंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि शनिवार रात दोनों खाना खाकर कमरे में सोए हुए थे. रविवार सुबह जब दरवाजा नहीं खोला तो उसकी दादी ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला.

इसके बाद में दादी एक खिड़की से कमरे में झांका तो देखा कि उनके पोते का शव पड़ा मिला. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों और लोगों को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने दरवाजा खोलकर देखा तो महिला का शव भी बिस्तर पर पड़ा हुआ था. इसके बाद लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पति और पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

22 फरवरी को हुई थी शादीः हीरामन यादव के पुत्र राजकुमार यादव की शादी 22 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज के साथ चलकुशा प्रखंड के राशनी में पूजा देवी के साथ हुई थी. राजकुमार यादव मुंबई में काम करता था और 8 दिन पूर्व घर आया था. उन दोनों के आत्महत्या करने की बात सबकी समझ से परे नजर आ रही है. परिजन भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर दोनों ने एक साथ मौत को गले क्यों लगा लिया.

इधर घटना की सूचना पाकर स्थानीय विधायक अमित कुमार यादव और पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया.

Last Updated :May 7, 2023, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.