ETV Bharat / state

कई दिनों से धरने पर है यहां के छात्र, फीस बढ़ोतरी के बाद भी नहीं मिल रही सुविधाएं

author img

By

Published : Mar 1, 2019, 9:51 AM IST

कई दिनों से धरने पर है छात्र, कुक नहीं रहने के कारण छात्रों को खुद बनाना पड़ता है खाना

कई दिनों से धरने पर है छात्र

हजारीबागः जिले के सीतागढ़ स्थित प्राथमिक शिक्षा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पिछले 3 दिनों से धरने पर हैं. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि प्रबंधन ने जो सुविधा देने का वादा किया गया था, उसे पूरा नहीं किया गया है. फीस की बढ़ोतरी के बाद भी किसी भी तरह का सुधार नहीं हुआ है.

कई दिनों से धरने पर है छात्र

छात्रों ने बताया कि शिक्षा शुल्क के रूप में 13 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई और मेस में 5 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद भी शिक्षा व्यवस्था में जो सुविधा दी जानी चाहिए वह नहीं दी गई. आधुनिक लैब, महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी है, साथ ही मेस में कुक भी नहीं है, जिससे छात्र सुबह उठकर मेस में खुद से खाना बनाते है.

ये भी पढ़ें-जांच करने गई मेयर को RIMS कर्मी ने रोका, भड़की आशा लकड़ा ने अधिकारियों की लगाई क्लास

कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रों के कुछ मांग जायज है, जिसपर जल्द काम किया जाएगा. कॉलेज के लिए नया भवन बनाया जाएगा तब सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

Intro:हजारीबाग के सीतागढ़ स्थित प्राथमिक शिक्षा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पिछले 3 दिनों से धरने पर है।छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें सुबह के 3:00 बजे उठकर खुद से खाना बनाना पड़ता है। इस कारण महाविद्यालय के खिलाफ धरने पर हैं।


Body:हजारीबाग के सीतागढ़ स्थित प्राथमिक शिक्षा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पिछले 3 दिनों से धरने पर हैं। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन के द्वारा जो सुविधा देने का वादा किया गया था वह वादा पूरा नहीं किया गया है।फि बढ़ोतरी के बाद भी किसी भी तरह के सुधार नहीं हुआ।

दरअसल छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के द्वारा फीस बढ़ोतरी के बाद जो सुविधा देने की बात कही गई थी वह पूरा नहीं हो पाया है। छात्राओं का कहना है कि जिस तरह से शिक्षा शुल्क के रूप में 13 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई और मेस में 5 हजार रूपये की बढ़ोतरी की गई। लेकिन फीस बढ़ोतरी के बाद भी शिक्षा व्यवस्था में जो सुविधा दी जानी चाहिए वह नहीं दी गई। जैसे आधुनिक लैब महाविद्यालय में शिक्षकों की संख्या बढ़ाना, मेस मे कुक बढ़ाने की बात कही गई थी। जो प्रबंधन के द्वारा नहीं दी गई है। ऐसे में छात्रों का खुद से ही मेस में सुबह उठकर खाना बनाना पड़ता है। जब पढ़ाई के लिए महाविद्यालय में आते हैं तो शिक्षकों की कमी भी झेलनी पड़ती है। इस कारण व प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि छात्राओं का कुछ मांग जायज है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में लैब सही है और कॉलेज मे नया भवन बनाया जा रहा है तब सुविधा और भी बढाया जाएगा।


Conclusion:बहरहाल यह देखने वाली बात होगी कॉलेज प्रबंधन कैसे अपने छात्रों को संतुष्ट कर पाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.