ETV Bharat / state

अचानक बढ़ा दी गई हजारीबाग में सुरक्षा व्यवस्था, सड़कों पर रैफ का फ्लैग मार्च

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 11:08 AM IST

महाअष्टमी पर हजारीबाग के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई. रैफ जवानोंं को मुख्य झंडा चौक के पाक तैनात किया गया ताकि किसी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके.

rap-jawans-deployed-in-hazaribag
अचानक बढ़ा दी गई हजारीबाग में सुरक्षा व्यवस्था

हजारीबागः अष्टमी की शाम पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी और देर रात्रि तक भीड़ बढ़ती गई. इस भीड़ में कोई अप्रिय घटना नहीं हो. इसको लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किए गए थे. इसके बावजूद देर रात्रि में शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. बड़ी संख्या में रैफ जवानों को मुख्य झंडा चौक के समीप तैनात किए गए. इसके साथ ही कई सड़कों पर फ्लैग मार्च भी किया.

यह भी पढ़ेंःदुर्गा पूजा पंडाल के पास पहुंचा जंगली हाथी, एक घर को किया क्षतिग्रस्त

दशहरा मेले में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकलते हैं और शहर के एक-एक पूजा पंडाल घूम कर घर लौटते है. इससे सड़कों और पूजा पंडालों के समीप भीड़ बढ़ जाती है. इस भीड़ में असामाजिक तत्व भी छिपे रहते हैं, छिना-झपटी और छेड़खानी जैसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की जाती है. इसके साथ ही भीड़ में कई सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्व भी सक्रिय रहते हैं. ऐसे ही तत्वों से निपटने के लिए मेला के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

जगह-जगह पुलिस बल तैनात

मेला के दौरान शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जो जमशेदपुर के 106 डेल्टा कंपनी के जवान हैं. इन सुरक्षा बलों को सड़कों से लेकर पूजा पंडालों के समीप प्रतिनियुक्त किए गए है, ताकि शहर में असामाजिक तत्व सक्रिय नहीं हो सके. सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों ने बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व घटना को अंजाम देता है. इसके साथ ही अफवाहों को भी फैलाया जाता है. इसपर नजर रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात है. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों के पास आने वाले एक-एक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही सादे लिबास में भी पुलिस बल तैनात किए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.