ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा की तैयारी, 21 सितंबर को रामविलास पासवान करेंगे हजारीबाग का दौरा

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 8:19 AM IST

21 सितंबर को रामविलास पासवान पहुंचेंगे हजारीबाग

21 सितंबर को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान हजारीबाग के बड़कागांव पहुंचेंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से पूरजोर तैयारी हो रही है.

हजारीबाग: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई है. इस क्रम में आगामी 21 सितंबर को हजारीबाग के बड़कागांव में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान का दौरा सुनिश्चित हुआ है.

देखें पूरीखबर

विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने की नहीं है इजाजत
हजारीबाग के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से इस बार लोक जनशक्ति पार्टी अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है. इस बात की जानकारी हजारीबाग में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान लोजपा प्रदेश सचिव बबलू सागर मुंडा ने दिया. उनका कहना है कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि प्रदेश सचिव ही चुनाव मे लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की की जमानत याचिका पर एसीबी कोर्ट में हुई सुनवाई, जेल से बाहर आने के लिए करना होगा इंतजार

बता दें कि यह सीट वर्तमान में कांग्रेस विधायक निर्मला देवी के खाते में है, लेकिन कोर्ट ने उन्हें विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी है. इस कारण वह भोपाल में है. उनकी गैरमौजूदगी में उनकी बेटी अंबा प्रसाद विधायक प्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्र में सक्रिय है.

भारी संख्या में पहुंचेंगे पार्टी के कार्यकर्ता
वहीं, लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के आगमन को लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं. इसको लेकर हजारीबाग में बैठक हुई, रैली को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. पार्टी का कहना है कि इस कार्यक्रम में हजारीबाग और उसके आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

Intro:आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई है ।इस क्रम में आगामी 21 सितंबर को हजारीबाग के बड़कागांव में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान का दौरा सुनिश्चित हुआ है।


Body:हजारीबाग के बड़कागांव विधानसभा से इस बार लोक जनशक्ति पार्टी अपना उम्मीदवार उतारने मैदान में जा रही है ।इस बात की जानकारी हजारीबाग में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान बबलू सागर मुंडा प्रदेश सचिव ने दिया। उनका कहना है कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि प्रदेश सचिव ही चुनाव मे लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

यह वर्तमान में कांग्रेस के खाते में है। विधायक निर्मला देवी को कोर्ट ने आदेश दिया है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकती है। इस कारण वह भोपाल में है । उनकी गैरमौजूदगी में उनकी बेटी अंबा प्रसाद विधायक प्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्र में सक्रिय है।

पार्टी ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के आगमन को लेकर तैयारी भी जोर शोर से शुरू कर दी है ।इस बाबत हजारीबाग में बैठक भी किया गया । बैठक में चर्चा की गई कि कैसे रैली को सफल बनाया जाए ।पार्टी का कहना है कि भले ही बड़कागांव में सभा हो रही है। लेकिन इस कार्यक्रम में हजारीबाग और उसके आसपास के क्षेत्र से भी भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

byte.. बबलू सागर राणा, प्रदेश सचिव, लोजपा


Conclusion:अगर राजनीतिक दृष्टिकोण से बात की जाए तो लोक जनशक्ति पार्टी की हजारीबाग में कोई खास पकड़ नहीं है। ऐसे में पार्टी कैसे कार्यक्रम को सफल बनाएगी यह एक अहम सवाल रहेगा। साथ ही साथ बड़कागांव में अपने दमदार उपस्थिति पार्टी कैसे करेगी यह भी चुनौती से कम नहीं होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.