ETV Bharat / state

हजारीबागः पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन, वैज्ञानिक ढंग से जांच करने की दी जा रही जानकारी

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 7:56 AM IST

हजारीबाग में पुलिस अनुसंधान में तेजी और वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करने को लेकर पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया है. जिसमें पुलिस अधिकारियों को वैज्ञानिक ढंग से जांच करने के तरीकों की जानकारी दी जा रही है.

पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन

हजारीबाग: पुलिस अनुसंधान में तेजी और वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करने को लेकर जिले में तीन दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया गया है, जिसमें एसआई स्तर के पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस पुलिस मीट के जरिए अपराधियों को पकड़ने और वैज्ञानिक ढंग से जांच करने को लेकर जानकारी दी जा रही है.

देखें पूरी खबर

वैज्ञानिक ढंग से जांच
वर्तमान समय में जिस तरह से अपराध का तरीका बदला है. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस भी खुद को अपडेट करने की कोशिश कर रही है. इसी उद्देश्य से हजारीबाग में उतरी छोटानागपुर रेंज पुलिस मीट का आयोजन किया गया है, जिसमें पुलिस अधिकारियों को वैज्ञानिक ढंग से जांच करने के तरीकों की जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-तीन व्यापारी पर झूठा मुकदमा दर्ज करने पर होगी कारवाई, रुपए लूटे जाने का कराया था एफआईआर

पुलिस का हाइटेक होना जरूरी
पुलिस विभाग का मानना है कि जिस तरह से अपराध का तरीका बदला है. उसी अनुसार पुलिस को भी अपने अनुसंधान में भी परिवर्तन लाने की आवश्यकता है. इस ट्रेनिंग में जांच के विभिन्न आयाम हैं, जैसे फोटोग्राफी, फिंगरप्रिंट, पैकिंग समेत अन्य विधा की जानकारी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड : BSF में भर्ती के लिए दौड़ के दौरान एक युवक की मौत

पुलिस मीट, पुलिसिंग के लिए है काफी महत्वपूर्ण
ट्रेनिंग के अलावा पदाधिकारियों के बीच प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया है. जो पुलिसकर्मी मेडल लाएंगे वे राज्य स्तरीय पुलिस मीट मे हिस्सा लेंगे. राज्य पुलिस मीट में जो अव्वल आएंगे, वे देशस्तरीय पुलिस मीट में हिस्सा लेंगे. जो पुलिस अधिकारी देशस्तरीय पुलिस मीट में अव्वल आएंगे, उन्हें आउटस्टैंडिंग प्रमोशन भी दिया जाएगा. विभाग के पदाधिकारी जो पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, उनका मानना है कि इस तरह की पुलिस मीट पुलिसिंग के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

Intro:पुलिस अनुसंधान में तेजी और वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करने को लेकर हजारीबाग में उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मिट का आयोजन किया गया है ।जिसमें एसआई और एसआई स्तर के पुलिस पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं ।इस पुलिस मिट के जरिए अपराधियों के धरपकड़ और अनुसंधान मे वैज्ञानिक ढंग से जांच करने को लेकर जानकारी दी जा रही है।


Body:वर्तमान समय में जिस तरह से अपराध का तरीका बदला है, वैसे में पुलिस भी खुद को अपडेट करने की कोशिश कर रही है। इसी उद्देश्य से हजारीबाग में उतरी छोटानागपुर रेंज पुलिस मीट का आयोजन किया गया है। जिसमें पुलिस अधिकारियों को वैज्ञानिक ढंग से जांच करने की तरीका की जानकारी दी जा रही है।

पुलिस विभाग का मानना है कि जिस तरह से अपराध का तरीका बदला है उसी अनुसार पुलिस को भी अपना अनुसंधान में भी परिवर्तन लाने की आवश्यकता है ।इस ट्रेनिंग में जांच की विभिन्न आयाम जैसे फोटोग्राफी, फिंगरप्रिंट ,पैकिंग समेत अन्य विधा की की जानकारी दी जा रही है। साथ ही साथ पदाधिकारियों के बीच प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया है। ऐसे में जो मेडल आएंगे वे राज्य स्तरीय पुलिस मीट मे हिस्सा लेंगे। राज्य पुलिस मटके में जो अव्वल आएंगे वे देश स्तरीय पुलिस मीट में हिस्सा लेंगे। जो पुलिस अधिकारी देश स्तरीय पुलिस मीट में अव्वल आएंगे उन्हें आउटस्टैंडिंग प्रमोशन भी दिया जाएगा।

विभाग के पदाधिकारी जो पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं उनका मानना है कि इस तरह की पुलिस मीट पुलिसिंग के लिए काफी महत्वपूर्ण है

byte.... संतोष सुधाकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट झारखंड पुलिस


Conclusion:तीन दिवसीय उत्तरी छोटानागपुर पुलिस मिट के जरिए अनुसंधानकर्ता को विभिन्न आयाम की जानकारी दे रहे हैं। जिसका प्रतिफल भी जांच में देखने को मिलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.