ETV Bharat / state

मैं हूं कांग्रेस ऑफिस रोड, मेरी स्थिति और परिस्थिति राजनीति की शिकार है!

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 7:37 PM IST

हजारीबाग के कांग्रेस ऑफिस रोड की पिछले 10 सालों से जर्जर स्थिति है. बड़े-बड़े गड्ढे, टूटे हुए बिजली के पोल, जमे हुए नाली के पानी, सड़कों पर कूड़ा इस सड़क की पहचान बन गई है. लोगों को इस रोड से आना-जाना भी नांगवार गुजर रहा है.

कांग्रेस ऑफिस रोड

हजारीबागः जिले में विकास के नाम पर सड़कों का जाल बिछाया गया है, लेकिन पिछले 10 सालों से जर्जर स्थिति का शिकार कांग्रेस ऑफिस रोड का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. शहर के बीचो-बीच स्थित कांग्रेस कार्यालय रोड अपनी बदहाली का रोना रो रहा है.

देखें पूूरी खबर

लोग गुजरने से डरते हैं

हजारीबाग शहर के बीचो-बीच कांग्रेस ऑफिस रोड के सड़क नहीं बनाया गया. बड़े-बड़े गड्ढे, टूटे हुए बिजली के पोल, जमे हुए नाली के पानी, सड़कों पर कूड़ा इस सड़क की पहचान बन गई है. आलम यह है कि अब लोग इस सड़क से गुजरना भी नहीं पसंद करते हैं. सड़क टूटी होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. शहर के बीचो-बीच होने के कारण यह सड़क कभी ट्रैफिक का भार सभालता था, लेकिन खराब होने के कारण लोग इस सड़क से दूर होते चले गए. ऐसे में दूसरे सड़क पर ट्रैफिक कि भार भी बढ़ती चली गई.

यह भी पढ़ें- विसर्जन के लिए तैयार रांची का बड़ा तालाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भाजपा का खराब मानसिकता

सड़क नहीं बनने के कारण यहां की जनता का कहना है कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि को सड़क के विषय में सोचना चाहिए. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है लेकिन दिल ही छोटा है और मानसिकता ही खराब है. इस कारण सड़क का निर्माण जनप्रतिनिधि और सरकार नहीं करा रही है.

बहुत जल्द ही शुरू होगा सड़क निर्माण

भारतीय जनता पार्टी इस मामले को लेकर अपनी सफाई भी दे रही है. उसका कहना है कि ऐसी बात नहीं है सड़क बनना था और टेंडर की प्रक्रिया भी हो चुकी है. बहुत जल्द निर्माण भी शुरू हो जाएगा. पार्टी का यह भी कहना है कि अगर इस कार्यकाल में सड़क नहीं बना तो अगले कार्यकाल में जरूर बन जाएगा.

Intro:मैं हूं कांग्रेस ऑफिस रोड। पिछले 10 साल से मुझे संवारा नहीं गया है। क्योंकि मेरे नाम के पहले कांग्रेस लगा है।

जी हां यह बात सही है। हजारीबाग में विकास के नाम पर सड़कों का जाल बिछाया गया ।लेकिन 10 सालों से जर्जर कांग्रेस ऑफिस रोड का निर्माण नहीं हो पाया। अब आलम यह है कि जब खुद सड़क अपने आप को कोस रही है।


Body:हजारीबाग का शायद ही ऐसा कोई सड़क जो ना बना हो। लेकिन हजारीबाग शहर के बीचो बीच कांग्रेस ऑफिस रोड के सडक नहीं बनाया गया। बड़े-बड़े गड्ढे, टूटे हुए बिजली के पोल, जमे हुए नाली के पानी, सड़कों पर कूड़ा इस सड़क की पहचान बन गई है। आलम यह है कि अब लोग इस सड़क से गुजर ना भी पसंद नहीं करते हैं ।सड़क टूटी होने के कारण जाम की स्थिति लगी रहती है। शहर के बीचोबीच होने के कारण इस सड़क पर ट्रैफिक का भार सभालता था। लेकिन खराब सड़क होने के कारण लोग इस सड़क से दूर होते चले गए ।ऐसे में दूसरे सड़क पर ट्रैफिक कि भाड़ भी बढ़ती चली गई। सड़क नहीं बनने के कारण यहा आम जनता का कहना है कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि को सड़क के विषय में सोचना चाहिए। तो दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है लेकिन दिल ही छोटा है और मानसिकता ही खराब है। इस कारण सड़क का निर्माण जनप्रतिनिधि और सरकार नहीं करा रही है।

तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी इस मामले को लेकर अपना सफाई भी दे रही है। उसका कहना है कि ऐसी बात नहीं है सड़क बनना था और टेंडर की प्रक्रिया भी हो चुकी है। बहुत जल्द निर्माण भी शुरू हो जाएगा। पार्टी का यह भी कहना है कि अगर इस कार्यकाल में सड़क नहीं बना तो अगले कार्यकाल में जरूर बन जाएगा।

byte.... मो. साजिद कांग्रेस नेता
byte.... रुचि स्थानीय
byte.... टुन्नू जिला अध्यक्ष भाजपा हजारीबाग


Conclusion:ऐसे में सड़क अपने आप को कोस रही है तो दूसरी ओर अपने सवरने का भी काफी इंतजार कर रही है। अब देखने वाली बात होगी जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि कब सड़क पर मेहरबान होते हैं।

गौरव प्रकाश ईटीवी भारत हजारीबाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.