ETV Bharat / state

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की हड़ताल, मरीजों का हाल बेहाल

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 1:05 PM IST

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. उनका कहना है कि उन्हें मानदेय के नाम पर ठगा जा रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अगर मरीजों को किसी तरह का कोई परेशानी हुई तो हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Outsourcing employee strike continues at Hazaribag Medical College
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मचारी का हड़ताल

हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कार्यरत आउटसोर्सिंग स्टाफ वार्ड ब्वॉय, ड्रेसर और हेल्पर नर्स मंगलवार से अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. हड़ताल के 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन के ने मरीजों की सुवधा के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाये हैं.

देखें पूरी खबर

अस्पताल में हड़ताल के पहले दिन इमरजेंसी सुविधा बहाल रखी गई, जिसमें गंभीर मरीजों का इलाज किया गया, लेकिन बुधवार से हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने इमरजेंसी सेवा भी बंद करने का मन बना लिया है.

हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि 18 जेएनएम, 18 वार्ड ब्वॉय और ड्रेसर हड़ताल में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 2016 से इस अस्पताल में सेवा दे रहे हैं, कई कंपनियों ने अस्पताल में आउटसोर्सिंग का काम लिया और सभी ने हम लोगों को ठगने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मानदेय के नाम पर वार्ड ब्वॉय को 6 हजार, जेएनएम को 7500 और ड्रेसर को मात्र 7 हजार दिया जाता है, पिछली कंपनी ने 40 दिनों का भुगतान रोक दिया है.

इसे भी पढ़ें:- मानदेय नहीं मिलने पर हड़ताल करेंगे मेडिकल काॅलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारी, मरीजों को होगी परेशानी

हड़ताल में शामिल कर्मियों ने कहा कि वर्तमान में जो कंपनी काम कर रही है, वो अप्रैल 2019 से मात्र 3 हजार मासिक मानदेय दे रही है. जब पैसे की मांग की जाती है तो प्रबंधन उसपर कोई ध्यान नहीं देती है. ऐसे में हमलोग ठगे महसूस कर रहे हैं.

हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार का कहना है कि आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को कंपनी से पैसे की मांग करनी चाहिए, क्योंकि पैसे देने की जिम्मेदारी उनकी है, लेकिन किसी भी मरीज को अगर परेशानी हुई तो अस्पताल प्रबंधन हड़ताली कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.