ETV Bharat / state

हजारीबाग: कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद बिगड़ी बुजुर्ग की तबीयत, रिम्स रेफर

author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:16 PM IST

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है. हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड के रहने वाले हितो राणा ने भी वैक्सीन ली, लेकिन आधे घंटे बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी तबीयत ठिक नहीं हो रही थी, जिसके बाद उन्हें हजारीबाग मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. वहां से भी 11 मार्च को डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया है.

old-man-health-deteriorated-after-getting-corona-vaccine-in-hazaribag
बिगड़ी बुजुर्ग की तबीयत

हजारीबाग: जिले में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने की बात सामने आ रही है. हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड के रहने वाले हितो राणा की तबीयत वैक्सीन लेने के बाद खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति खराब रहने के कारण उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, वहां से भी डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: हजारीबाग: टैक्स बकायेदारों पर निगम प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, लाखों का जुर्माना वसूला


बताया जा रहा है कि हितो राणा की उम्र लगभग 73 वर्ष है और उन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या थी. इन दिनों विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है. इसी क्रम में हितो राणा को भी 8 मार्च को वैक्सीन दी गई. विष्णुगढ के उप स्वास्थ्य केंद्र में सहिया के द्वारा उनका आधार कार्ड लिया गया और फिर उन्हें वैक्सीन दी गई. वैक्सीन लेने के आधे घंटे के बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया. 9 मार्च को तबीयत अधिक खराब होने के कारण उन्हें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां से भी 11 मार्च को डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति गंभीर है, ऐसे में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी तबीयत वैक्सीन देने से खराब हुई है. उन्होंने प्रशासन से बेहतर इलाज कराने की मांग की है.

वैक्सीन से नहीं हुई हितो की तबीयत खराब: डॉक्टर
डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन के कारण हितो राणा की तबीयत खराब नहीं हुई है, बल्कि कोई और भी कारणों से उनकी तबीयत बिगड़ सकती है, अभी तक हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है. उनका कहना है कि मरीज की किडनी और हार्ट दोनों में समस्या देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.