हजारीबाग: जिले के जरबा गांव को जयंत सिन्हा ने गोद लिया है. जरबा पंचायत (MP Jayant Sinha) में सांसद जयंत सिन्हा (MP Jayant Sinha) के संसदीय कोष से अस्पताल का निर्माण करवाया गया है. इस अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने किया था, लेकिन अस्पताल अब तक चालू नहीं हो पाया, क्योंकि भवन अब तक स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं किया गया है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. अब इस मामले में जयंत सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अस्पताल शुरू नहीं होने का कारण झारखंड सरकार को माना है.
इसे भी पढे़ं: सांसद जयंत सिन्हा का आदर्श गांव बदहाल, अस्पताल भवन तो है, लेकिन डॉक्टर नहीं
कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए युद्ध स्तर पर पूरे देश में अस्पताल अपडेट किए जा रहे हैं, लेकिन हजारीबाग के जरबा पंचायत के दासोखाप गांव में अस्पताल बनने और उद्घाटन हो जाने के 6 महीने बीत जाने के बाद भी डॉक्टर नहीं बैठ रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीण खुद को छला महसूस कर रहे हैं. जरबा गांव झारखंड में भी अपना विशेष स्थान रखता है, क्योंकि हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने इस गांव को गोद लिया है.
अस्पताल भवन बढ़ा रहा गांव की शोभा
जरबा पंचायत में बने अस्पताल का शिलान्यास जयंत सिन्हा ने किया था. वहीं अस्पताल का विधिवत उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 29.12 2020 को किया, लेकिन इस अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति अब तक नहीं की गई, जिसके कारण इलाके के लोगों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है. अगर इस अस्पताल में डॉक्टर बैठते तो 3 पंचायत हेंदेगढा, इंदिरा जरबा, जरबा के ग्रामीणों को लाभ मिलता. तीनों पंचायत के अंतर्गत 12 से अधिक गांव है, जिसकी आबादी 1.5 लाख के आसपास है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल भवन शोभा का वस्तु बन गया है.
इसे भी पढे़ं: सांसद के गोद लिए गांव में अस्पताल भवन है, लेकिन डॉक्टर नहीं! सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत की खबर पर लिया संज्ञान
जयंत सिन्हा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा है कि झारखंड सरकार की उदासीनता के कारण जरबा पंचायत में बना अस्पताल शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक अस्पताल नहीं, हजारीबाग समेत पूरे संसदीय क्षेत्र में कई ऐसे अस्पताल बनकर तैयार हैं, जो चालू नहीं हो पाया है. जब उनसे पूछा गया कि आखिर ऐसे अस्पताल का निर्माण होने से क्या फायदा? जिसपर उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी.