ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन पर जयंत सिन्हा का मुख्यमंत्री से 3 सवाल, आम लोगों को टीका कब?

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 9:05 PM IST

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में हैं. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद डॉ सैयद जफर इस्लाम भी हजारीबाग पहुंचे और कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया. इस दौरान जयंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तीन सवाल किए हैं.

mp jayant sinha asks 3 questions to cm regarding corona vaccine in hazaribag
जयंत सिन्हा

हजारीबागः देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान की शुरुआत शनिवार 16 जनवरी से शुरू होने जा रही है. इस बाबत देशभर में व्यापक तैयारी की जा रही है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मी को वैक्सीन दिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी इसे सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बता रही है कि इतना बड़ा टीकाकरण एक साथ पूरे देश भर में शुरू किया जा रहा है. इस बात को लेकर जहां हजारीबाग पहुंचे सांसद ने इसे केंद्र सरकार की उपलब्धि बताई है तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद डॉ सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह देश को बांटने का काम कर रही है. इतने बड़े कार्यक्रम पर राजनीति कर रही है, जो सही नहीं है. वर्तमान समय में जीवन को बचाने के लिए वैक्सीन दिया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस वैक्सीन को लेकर देशभर में भ्रम की स्थिति बना रही है. उन्होंने कांग्रेस से अपील किया है कि वह सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े.

देखें पूरी खबर

सांसद जयंत सिन्हा का सीएम से 3 सवाल

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने झारखंड के मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि वह बताएं कि झारखंड में आम जनता को वैक्सीन कैसे मुहैया कराया जाएगा, यह मुफ्त में रहेगा या फिर कैसे? उन्होंने दूसरा सवाल किया है कि वह प्रेस वार्ता कर पूरी विस्तृत जानकारी दें कि टीकाकरण कैसे किया जाएगा और झारखंड वासियों को कैसे दिया जाएगा? वहीं तीसरा सवाल उन्होंने किया है प्रेस वार्ता कर खुलासा करें कि हम लोगों को टीका कब दिया जाएगा?

जेएमएम-कांग्रेस पर साधा निशाना

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार ने कई प्लेटफार्म पर कहा है कि हमारा खजाना खाली है इस कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहा है. इस बात पर जयंत सिन्हा ने सरकार पर सवाल खड़ा किया कि जब रघुवर सरकार अपना कार्यकाल पूरा किया और हेमंत सरकार को भरा हुआ खजाना दिया. लेकिन सरकार की अयोग्यता और निष्क्रियता के कारण खजाना खाली हो गई. आज सरकार ना ही टीकाकरण राज्य में करा रही है और ना ही विकास कार्य हो रहा है. इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस जिम्मेदार है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: प्रधानमंत्री आवास योजना में 288 लाभार्थियों का चयन, दिए गए स्वीकृति पत्र


राजसभा सांसद ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

हजारीबाग पहुंचे राजसभा सांसद डॉ सैयद जफर इस्लाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिकों को टीकाकरण लाने के लिए धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने कहा है कि अथक प्रयास के कारण आज पूरे विश्व में हमारा नाम टीकाकरण में पहले पायदान में है. हम लोग देशभर में सस्ते मूल्य मात्र ₹206 में टीका मुहैया करा रहे हैं. अगर चीन, अमेरिका समेत अन्य देश जहां टीका पड़ रहा है उसका मूल्य देखा जाए तो औसतन हम लोग काफी कम दाम में दे रहे हैं. यह सिर्फ और सिर्फ दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है.

कृषि कानून पर विपक्ष पर साधा निशाना

वहीं कृषि कानून पर भी उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान के हित को देखते हुए बिल लाया है. लेकिन कांग्रेस, अकाली दल और वाम दल भ्रम की स्थिति बनाकर किसानों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह बिल लागू होगा तो इसका फायदा दूरगामी पड़ेगा. किसानों की आय दोगुना करने का जो हमें लक्ष्य रखा है वह भी पूरा होगा. ऐसे में किसानों को भी समझने की जरूरत है. 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली पर उन्होंने कहा कि हम लोग किसान से बात कर रहे हैं, ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी, हम लोग उनके साथ हर दम खड़े हैं.

Last Updated : Jan 15, 2021, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.