ETV Bharat / state

हजारीबाग लॉकडाउनः 5वें दिन सड़कों पर उतरीं विधायक अंबा प्रसाद, लोगों को किया जागरूक

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 9:51 PM IST

झारखंड में कोरोना के संक्रमण के खतरा को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के पांचवें दिन सोमवार को विधायक अंबा प्रसाद अपने क्षेत्र में भ्रमण की और लोगों को गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की. इसके साथ ही बिना मास्क पहने लोगों को डांट भी लगाई.

mla-amba-prasad-took-to-roads-on-the-fifth-day-of-the-lockdown
लॉकडाउन के पांचवें दिन सड़कों पर उतरी विधायक अंबा प्रसाद

हजारीबागः बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद लॉकडाउन के पांचवें दिन यानी सोमवार को शहर की सड़कों पर उतरीं. इस दौरान सड़कों पर बिना मास्क दिखने वाले लोगों को डांटने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की हिदायत दी. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के खतरा को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.

देखें पूरी रिपोर्ट



यह भी पढ़ेंःपतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक अंबा प्रसाद ने किया औचक निरीक्षण, लोगों से की मास्क लगाने की अपील

बड़कागांव विधायक अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर दिखीं. इस दौरान लोगों से कहा कि कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. इस स्थिति में अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वहीं उन्होंने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को डांट भी लगाई. इतना ही नहीं, क्षेत्र के दुकानों में जाकर ग्राहकों से मास्क लगाने की अपील करती नजर आईं. दुकानदारों को निर्देश देते हुए कही कि ग्राहक बिना मास्क के आता है, तो उन्हें सामान ना दें.

संक्रमण के खतरा के बचने के लिए घरों में रहें

विधायक अंबा प्रसाद ने लोगों से कहा कि आप मास्क नहीं पहन रहे हैं. जब कोरोना से संक्रमित हो जाइएगा तो बेड और अस्पताल की मांग कीजिएगा. उस वक्त अगर हम आप लोगों की मदद नहीं कर पाए, तो हमें अफसोस होगा. इस स्थिति में कोरोना संक्रमण के खतरा से बचने के लिए अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें.

Last Updated : Apr 26, 2021, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.