ETV Bharat / state

बीजेपी में घुटता था दम, इसलिए कांग्रेस में हुआ शामिल: उमाशंकर अकेला

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:44 AM IST

हजारीबाग के बरही विधानसभा सीट से जनता ने कांग्रेस के उम्मीदवार उमाशंकर अकेला को 11 हजार से भी अधिक मतों से जीत दिलाई है. जीत के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए उमाशंकर अकेला ने कहा कि बीजेपी में उनका दम घुटता था इसलिए वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

झारखंड विधानसभा रिजल्ट, झारखंड रिजल्ट 2019, झारखंड चुनाव नतीजे, झारखंड चुनाव नतीजे 2019, झारखंड चुनाव न्यूज, jharkhand result 2019 latest, jharkhand result 2019 update, jharkhand result 2019, jharkhand assembly election result 2019, jharkhand vidhan sabha 2019 result, jharkhand vidhan sabha election result, उमाशंकर अकेला, interview of umashankar akela, umashankar akela
उमाशंकर अकेला

हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान हजारीबाग के बरही विधानसभा क्षेत्र में काफी उथल-पुथल मची. इसका कारण रहा कांग्रेस और बीजेपी के दोनों ही उम्मीदवारों के बीच हुई अदला-बदली. हालांकि जब रिजल्ट आया तो जनादेश बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले उमाशंकर अकेला के पक्ष में आया. जीत के बाद उमाशंकर अकेला ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बीजेपी में उनका दम घुटता था, इसलिए वे कांग्रेस में शामिल हो गए.

देखें उमाशंकर अकेला का इंटरव्यू

ये भी पढ़ें: मनीष जायसवाल के दोबारा विधायक बनने पर जश्न का माहौल, भाजपा खेमे से सबसे अधिक अंतराल से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार


अपनी नीतियों के कारण हारी बीजेपी
उमाशंकर अकेला ने अपनी जीत के लिए कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि वे कांग्रेस के भरोसे पर जिस तरह खरे उतरे हैं, वैसे ही जनता के भरोसे पर भी खरा उतरेंगे. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए पंचायतीराज अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि बीजेपी को अपनी नीतियों के कारण हार का मुंह देखना पड़ा है.

Intro:काफी उठा पठक के बाद अंतत बरही विधानसभा से कोंग्रेस प्रतियासी उमाशंकर अकेला यादव की 11347 मतो से जीत हासिल हो गई इस अवसर पर बरही के नवनियुक्त विधायक एवं झारखंड राज्य पंचायती राज्य अध्यछ जयशंकर पाठक ने etv भारत से एक्सकुसीव बात चीत की


Body:इस दैरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा पर निशाना साधा उन्होंने कहाँ की विगत 5 वर्षो में जेपीएससी की परीक्षा सरकार की ढुलमुल नीति के कारण नही हो सका जिससे पढ़े लिखे युवको में पलायन की स्तिथि उत्पन हो गई थी
बाइट 2 बाइट
उमाशंकर अकेला नवनिर्वाचित विधायक
जय शंकर पाठक पंचायती राज्य अध्यछ


Conclusion:बरही और लोहरदगा सीट दल बदल के कारण काफी हॉट सीट माना जा रहा था लेकिन बरही विधानसभा में 20 सालो से राज कर रहे मनोज कुमार यादव का हारना ये अस्पस्ट रूप से दर्शाता है की जनता इस बार बादलाव के मूड में थी
बरही से बीरेंद्र की खास रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.