ETV Bharat / state

Python Rescue Live: हजारीबाग में दिखा इंडियन रॉक पाइथन, स्नेक रेस्क्यूअर ने जंगल में छोड़ा

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 9:57 AM IST

घने जंगल के शिकारी का शहर में क्या काम. पकड़ ऐसी कि कोई छुड़ा न पाए. जबड़े इतने मजबूत की हड्डियों का चूरा बना दे. मुंह इतना बड़ा कि बड़ा से बड़ा जानवर समा जाए. ऐसा ही शिकारी भारतीय प्रजाति का अजगर इंडियन रॉक पाइथन हजारीबाग के होली क्रॉस रोड इलाके में देखने को मिला. फिर तो सनसनी फैल गई. पाइथन के रेस्क्यू तक लोग वहीं डटे रहे.

PIndian Rock Python in Hazaribagython Rescue Live
अजगर रेस्क्यू

हजारीबाग: हजारीबाग शहर में अजगर की भारतीय प्रजाति रॉक पाइथन देखने को मिली है. आमतौर पर बीहड़ जंगल में पाया जाने वाला यह सर्प हजारीबाग के रिहायशी इलाके में मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घबराए लोगों ने शहर में 20 साल से सर्प का रेस्क्यू करने वाले मुरारी सिंह से संपर्क किया. इन्होंने अजगर को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया. मुरारी सिंह का कहना है कि उन्होंने पहली बार हजारीबाग शहर में पाइथन देखा है.

PytIndian Rock Python in Hazaribaghon Rescue Live
अजगर रेस्क्यू

ये भी पढ़ें-धनबाद में मिला 7 फीट का अजगर, पीपल फॉर एनिमल की टीम ने किया रेस्क्यू

दरअसल, लोगों ने हजारीबाग के रिहायशी इलाके होली क्रॉस रोड में विशालकाय अजगर देखा तो स्नेक रेस्क्यूअर मुरारी सिंह को जानकारी दी. मुरारी सिंह ने आकर कड़ी मेहनत से अजगर को झाड़ियों से निकाला और फिर उसे प्राकृतिक निवास जंगल में जाकर छोड़ दिया. मुरारी सिंह ने बताया कि 20 साल से मैं सांप रेस्क्यू कर रहा हूं. लेकिन शहर में मैंने पहली बार अजगर को रेस्क्यू किया हूं. वह भी इतने बड़े आकार के अजगर का.

देखें पूरी खबर

मुरारी सिंह ने बताया कि अजगर जहरीला नहीं होता है लेकिन इसकी पकड़ बहुत मजबूत होती है. यह किसी भी जानवर को मार सकता है. इसका जबड़े में बहुत ताकत होती है. इससे यह जानवरों को निगल सकता है. इस कारण यह खतरनाक है. उनका कहना है कि हजारीबाग शहर के बीचोबीच अजगर मिलना सामान्य नहीं है. लेकिन संभव है कि कभी इस क्षेत्र में पुराना वृक्ष होगा और उसी की जड़ में यह रहता होगा. आज वह बाहर निकला है.

PIndian Rock Python in Hazaribagython Rescue Live
अजगर रेस्क्यू
PythonIndian Rock Python in Hazaribag Rescue Live
अजगर रेस्क्यू
अजगर देखने के लिए लगी भीड़अजगर रेस्क्यू करने के दौरान मौके पर भीड़ लगी रही. इस दौरान स्नेक रेस्क्यूअर मुरारी सिंह ने सभी को आगाह किया कि कोई भी व्यक्ति सांप न पकड़े. अगर सांप दिखता है तो उसकी सूचना हमें दें. हम लोग उसे रेस्क्यू कर प्राकृतिक स्थान में छोड़ेंगे. खास करके किसी भी जानवर की हत्या न करें. क्योंकि उसे भी जीने का अधिकार है.
Last Updated : Aug 30, 2021, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.