ETV Bharat / state

हजारीबागः अपराध पर नकेल, एक महीने में 200 अपराधियों की हुई धरपकड़

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 12:39 PM IST

हजारीबाग जिला में पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए गई कार्रवाई की है. पुलिस ने जनवरी महीने में 200 अपराधियों की गिरफ्तारी की है, जिनमें 47 मुख्य अपराधी शामिल है. इसके साथ ही कई सामान भी बरामद किए है.

in one month 200 miscreants arrested by hazaribag police
हजारीबाग पुलिस का एक्शन

हजारीबाग: एक ओर अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जनवरी महीने में हजारीबाग पुलिस का दावा है कि उन्होंने बेहतरीन काम किया गया है. जिसमें छोटे-मोटे 200 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. 45 मुख्य अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही साथ चोरी के मोटरसाइकिल, बैंक लूट के पैसे और मादक पदार्थ जब्त किया गया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: सिलेंडर ब्लास्ट में हुए घायलों से स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात, घटना की जांच का दिया आदेश

45 मुख्य आरोपियों को भेजा गया जेल
हजारीबाग में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा है. फरवरी महीने में भी अपराधियों ने कई घटना को अंजाम देकर पुलिस को कड़ी चुनौती दिया है. वहीं हजारीबाग एसपी का कहना है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए हम लोग रणनीति के तहत कार्य कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी दिया कि पिछली जनवरी महीने में हम लोग 45 मुख्य आरोपियों को जेल भेजा है. अगर पूरी गिरफ्तारी देखी जाए तो लगभग 200 लोग सलाखों के पीछे गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जिस में वाहन चोर, स्नैपचैट, मादक पदार्थ के तस्कर भी शामिल है. हजारीबाग एसपी का यह भी कहना है कि हम लोग बैंक में गृह भेदन कर चोरी के मामले में भी गिरफ्तार किया है. लूट के मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. वाहन चोरी के मामले में कुल 17 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. चोरी का मोटरसाइकिल, पैसा, मोबाइल जब्त किया गया है. साथ ही साथ मादक पदार्थ भी भारी मात्रा में जनवरी महीना में जब्त किए गए हैं. उन्होंने आश्वस्त किया है आने वाले फरवरी महीना में भी हम लोग अपराधियों की धर पकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे.


13 पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
जनवरी महीने में बेहतर काम करने वाले में से 13 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया और हौसला भी बढ़ाया गया है. हजारीबाग एसपी का यह भी कहना है कि कई पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगी है जिनका प्रदर्शन खराब रहा है. हजारीबाग एसपी कार्तिक एस का से कहना है कि हम लोगों ने जनवरी महीने में श्रीवास्तव गिरोह और सुरजीत सिंह, अमन साहू गिरोह के 8 गुर्गों को जेल भी भेजा है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. जहा एक ओर को हजारीबाग पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए योजना बना रही है और कई युवक की गिरफ्तारी भी हुई है तो दूसरी ओर अपराध का ग्राफ भी बड़ा है. ऐसे में जरूरत है अपराधियों पर नियंत्रण करने की ताकि अपराध के ग्राफ ना बढ़े.

क्या-क्या हुआ बरामद
पुलिस ने चोरी की 5 मोटरसाइकिल, 1 मोबाइल, 500 नकद के साथ 11 अपराधियों की गिरफ्तारी की है. वाहन चोरी के 11 मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर, एक वैन के साथ 11 गिरफ्तारी हुई है. लूट की दो मोबाइल के साथ एक गिरफ्तारी हुई है. गृह भेदन में एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, एक लैपटॉप, पैसा और 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मादक पदार्थ की बात करें तो 10 किलो गांजा, 58 किलो डोडा, 1 किलो अफीम, भारी मात्रा में कफ सिरप, 1 मोटरसाइकिल, 1 मोबाइल के साथ तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शस्त्र अधिनियम के तहत 1 पिस्टल, 5 भराठी बंदूक, 5 जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.