ETV Bharat / state

हजारीबाग में शहीदों के परिजनों को गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित, पुलिसकर्मियों को भी मिला गैलेंट्री अवार्ड

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 10:18 PM IST

Amit Shah honored families of martyrs
Amit Shah honored families of martyrs

Amit Shah honored families of martyrs. हजारीबाग में गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद जवानों को मनणोपरांत विरता पुरस्कार से सम्मानित किया. ये सम्मान शहीदों के परिजनों को गृहमंत्री ने दिया. इसके अलावा उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक भी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.

हजारीबाग में शहीदों के परिजनों को गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित

हजारीबाग: बीएसएफ के 141 बटालियन में तैनात जवान शहीद किशन दुबे को मरणोपरांत गृह मंत्री ने पुलिस मेडल गैलंट्री से सम्मानित किया है. ये 2015 में गोली लगने के बावजूद पाकिस्तानी फायर का जवाब देते हुए शहीद हो गए थे. उनकी तरफ से उनकी मां जगमाया देवी ने यह सम्मान लिया.

मरणोपरांत दूसरा पुरस्कार शहीद विपुल बोरा की पत्नी को दिया गया. 2019 नें लिपुल बोरा एएसआई के पद पर थे और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तैनात थे. इसी वक्त नक्सली ऑपरेशन के दौरान हुए आईडी ब्लास्ट के बाद अंधाधुंध फायरिंग में इन्हें गोली लगी थी जिसमें ये शहीद हो गए. इनकी वीरांगना दीपा बोरा को गृहमंत्री ने मेडल देखकर सम्मानित किया.

वहीं, तीसरा मरणोपरांत पुलिस पदक गैलेंट्री छत्तीसगढ़ के राजा नंद गांव निवासी शहीद तूमेश्वर यादव की पत्नी दीपा यादव को दिया गया. शहीद तूमेश्वर यादव 2019 में दंतेवाड़ा में ही हुए नक्सली आईडी विस्फोट में शहीद हो गए थे. इसके अलावा चौथा पुलिस गैलंट्री पदक धनबाद की शहीद इसरार खान की मां खैरा निशा को दी गई . 2019 में इसरार खान भी छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा में हुए नक्सली आईडी विस्फोट में शहीद हो गए थे. इनकी मां पदक लेने बीएसएफ की स्थापना दिवस पर हजारीबाग आई थी.

पुलिस पदक उत्कृष्ट सेवा के लिए सहायक कमांडेंट योगेश कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट गोगो कुमार जे, इंस्पेक्टर गोपाल रोम, इंस्पेक्टर नरेंद्र , कांस्टेबल काजल सिंह और एएसपी पटना अनुपम कुमार को दिया गया. अनुपम कुमार ने अपराधियों को 9 सदस्यीय गिरोह को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था. इस दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और नगदी बरामद की थी. इन्हें इनकी सराहनीय सेवा के लिए पुलिस गैलेंट्री मेडल से सम्मानित किया गया.

इनके बाद गृह मंत्री ने प्रेसिडेंट पुलिस मेडल उत्कृष्ट सेवा के लिए आईजी नई दिल्ली मुख्यालय के ईबदार सिंह, हजारीबाग प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल के निदेशक सह आईजी कमलजीत सिंह वनियाल, आईजी टेकनपुर के विनय कुमार झा, आईजी प्रशासनिक नई दिल्ली के सुधीर कुमार को दिया गया. वर्गिश सी पुरस्कर के पुरुषोत्तम सिंह आईजी सेवानिर्वित, डीआईजी जितेंद्र कुमार बडला, डीआईजी भगत सिंह थोलिया को दिया गया.

विशेष गौरव सम्मान प्रशासनिक दक्षता के लिए संजय कुमार 16 बटालियन को दिया गया है. इन्हें जनरल चौधरी ट्रॉफी दी गई है. इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष ऑपरेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ ब राजगोपाल सिंह नंदन को दिया गया है.सीमा प्रबंधन के लिए महाराणा प्रताप ट्रॉफी डीआईजी डीके बोरा आईजी जम्मू कश्मीर को दिया गया है.अश्वनी कुमार ट्रॉफी कुपवाड़ा के संजय शर्मा को दिया गया.

ये भी पढ़ें:

Video: जब जवानों के हैरतअंगेज करतब देख तालियां बजाने लगे गृह मंत्री अमित शाह

Video: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने प्रस्तुत किया गया झारखंडी लोक नृत्य, छोटे बच्चों ने अपने डांस से बांधा समां

बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कहा- सीमा सुरक्षा बल की बदौलत ही देश सुरक्षित है

मुलाकात हुई, क्या बात हुई, अमित शाह से बाबूलाल मरांडी की हुई है बातचीत, चर्चाओं का बाजार गर्म, कब बनेगी नई कार्यसमिति

Last Updated :Dec 1, 2023, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.