ETV Bharat / state

हजारीबाग में शराब की हो रही होम डिलीवरी, पैकेट बनाकर बेच रहे विक्रेता

author img

By

Published : May 6, 2020, 9:42 PM IST

हजारीबाग के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अब शराब माफिया शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं. इस बात का खुलासा दारू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया है.

Home delivery of liquor in Hazaribagh
हजारीबाग में शराब की हो रही होम डिलीवरी

हजारीबाग: दारू प्रखंड अंतर्गत महुआ शराब कारोबारियों द्वारा लॉकडाउन का घोर उल्लंघन किया जा रहा है. उनके द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों या लॉकडाउन का पालन करने वाले लोगों के लिए महुआ शराब के पैकेट बनाकर घर-घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला जिनगा पंचायत के जोन्हिया में देखने को मिला.

मुखिया लक्ष्मी देवी के सहयोग से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल शराब विक्रेता को पकड़ा. रामदेव खरीका निवासी धीरज कुमार के द्वारा साइकिल से महुआ का पैकेट प्लास्टिक के थैले में जोन्हिया गांव के हरिजन टोला में ले जाया जा रहा था. साथ ही उसमें शराब की कई बोतलें भी रखी हुई थी. जिनको घर-घर जाकर पहुंचाया जा रहा था कि वह पकड़ में आ गया. बीडीओ ने लॉकडाउन के उल्लंघन सहित महुआ शराब के अवैध बिक्री करने के आरोप में विक्रेता को पकड़कर दारु थाना प्रभारी विनोद तिर्की को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.