ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया हजारीबाग का दौरा, स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 5:07 PM IST

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हजारीबाग जिले के एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की, जिसमें कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को संक्रमितों का डाटा तैयार करने का आदेश दिया.

health minister banna gupta visited hazaribag
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की

हजारीबागः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का जिले का एक दिवसीय दौरा संपन्न हुआ. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग परिसदन में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में हजारीबाग के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और कई दिशा-निर्देश भी निर्गत किए. वहीं, मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र कि मोदी सरकार और राज्य की पूर्व रघुवर सरकार पर जमकर निशाना साधा.

देखें पूरी खबर
स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठकहजारीबाग में स्वास्थ्य मंत्री ने एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की. साथ ही साथ मंत्री ने कोरोना संक्रमित और कोरोना से स्वस्थ हो रहे लोगों का पूरा डाटा तैयार करने के निर्देश दिए. डॉक्टर पूरी शक्ति के साथ मरीजों की सेवा करें. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आम जनता को यह विश्वास दिलाती है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में किसी को भी समस्या नहीं होगी. वहीं उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन समेत अन्य सुविधा पर भी चर्चा की.पूर्व रघुवर सरकार पर साधा निशानाहजारीबाग के दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने झारखंड के पूर्व रघुवर सरकार पर निशाना साधा. वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार पर भी जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण आज जीडीपी गिर रही है. प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं बल्कि देश की आवाज होते हैं. उन्होंने हड़बड़ी में कई निर्णय लिए और आज उसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में 10 से 12 पर्सेंट की और गिरावट दर्ज हो सकती है. ऐसे में आकलन किया जा सकता है कि देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः BJP प्रदेश मुख्यालय में मनाया गया पीएम नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन, सेवा सप्ताह का किया गया शुभारंभ



केंद्र सरकार पर कसा तंच
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी टिप्पणी की. कहा कि कई विदेशों का यात्रा किया, लेकिन उसका अच्छा परिणाम नहीं मिला. आज हमारे दोस्त भी दुश्मन बन गए हैं. नेपाल इसका जीता जागता उदाहरण है. चाइना आज हमें आंख दिखा रहा है. उनका कहना है कि चाइना मामले में प्रधानमंत्री को खुला संवाद भी करना चाहिए था.

रघुवर सरकार ने राज्य का खजाना खाली किया
वहीं, बन्ना गुप्ता ने पूर्व झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रघुवर सरकार ने हमारे राज्य का खजाना खाली कर दिया था. हम लोगों को बेहद खराब स्थिति में राज्य मिला, लेकिन झारखंड सरकार जनता के हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है. रघुवर सरकार ने मोमेंटम झारखंड के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट की. आज कोरोना काल में आर्थिक रूप से परेशान है. वहीं, कोरोना पर उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है. आंकड़े भले बढ़ रहे हैं, लेकिन उससे अधिक रफ्तार से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. अगर पूरे देश भर की तुलना की जाए तो स्वस्थ होने का प्रतिशत हमारे यहां अच्छा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.