ETV Bharat / state

यहां महज कुछ ही घंटों में बिक जाते हैं लाखों बकरे, करोड़ों का होता है कारोबार

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 4:30 PM IST

दुर्गा पूजा के समय में हर साल हजारीबाग के झुमरा बाजार (Jhumra Bazaar) में बकरा मेला (Goat Fair) लगता है. इस मेले में महज कुछ ही घंटों में लाखों बकरे बिक जाते हैं. कोरोना के कारण पिछले दो सालों से मेला नहीं लगा था. लेकिन इस बार कोरोना का प्रभाव कम होते ही बाजार में भीड़ उमड़ रही है.

ETV Bharat
बकरे का मेला

हजारीबाग: दुर्गा पूजा में बकरे की बलि देने की प्रथा चली आ रही है. ऐसे में कई जगह पर बकरा बाजार भी लगता है. हजारीबाग के झुमरा बाजार (Jhumra Bazaar) में भी बकरा मेला (Goat Fair) लगता है. जहां एक ही दिन में लाखों बकरे की खरीद बिक्री हो जाती है. लगभग 7 से 8 घंटे में इस बाजार में एक करोड़ रुपये तक का व्यापार होता है. बकरा मेला में दूर दराज से लोग बकरा खरीदने और बेचने पहुंचते हैं.

इसे भी पढे़ं: Sharadiya Navratri 2021: नवरात्रि के दूसरे दिन करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें पूजा विधि

हजारीबाग जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर झुमरा बाजार है. जहां हर गुरुवार को हाट लगता है. लेकिन नवरात्रा के दौरान बकरा बाजार लगाया जाता है. जहां आसपास के किसान बकरा लाकर बेचते हैं. इस बाजार में महज कुछ घंटे में लाखों बकरे बिक जाते हैं. अनुमान लगाया जाता है कि एक करोड़ से अधिक का व्यापार 1 दिन में हो जाता है. किसान बताते भी हैं कि हमलोग दुर्गा पूजा के आने का इंतजार करते हैं, ताकि बकरा मेला लगे और हमारा बकरा बिक जाए. इस बार बाजार में 2000 से लेकर 25000 रुपये तक का बकरा बिक रहा है. झुमरा बाजार में कल्लू नाम का बकरा काफी सुर्खियों में है. जो महज 2 साल के अंदर लगभग 65 किलो का हो गया. मालिक ने इस बकरे की कीमत 25000 रखी है.

देखें पूरी खबर
2 साल से नहीं लगा बकरा बाजार


किसानों का कहना है कि पिछले 2 सालों से हमलोगों का व्यापार अच्छा नहीं था. क्योंकि संक्रमण का दौर था और बाजार भी नहीं लग रहा था. साथ ही साथ बाजार में बकरे की मांग भी बहुत कम थी. लोगों के पास पैसे नहीं थे. लेकिन इस बार बाजार में रौनक लौटा है और हमलोगों को उम्मीद है कि हमें बकरे की अच्छी कीमत मिलेगी.

इसे भी पढे़ं: पिछले 25 साल से सीने पर 21 गंगाजल से भरे कलश रखकर पुजारी ने शुरू की देवी दुर्गा की आराधना

बकरा बाजार में काफी भीड़


किसान बताते हैं कि सिर्फ हजारीबाग ही नहीं आसपास के जिले के लोग भी बकरा खरीदने के लिए झुमरा बाजार पहुंचते हैं. वहीं दूरदराज से किसान भी अपना बकरा लेकर बाजार पहुंचते हैं. कोई मोटरसाइकिल से तो कोई ऑटो बुक कर बकरा बेचने के लिए यहां पहुंचता है. बकरा बाजार एनएच पर स्थित होने के कारण आवागमन की भी बेहतर सुविधा है. जिसके कारण बाजार में काफी भीड़ होती है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.