ETV Bharat / state

Hazaribag Road Accident: सड़क दुर्घटना में चार छात्रों की गई जान! एक की हालत गंभीर, सभी इंटर बोर्ड की परीक्षा दे कर आ रहे थे घर वापस

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 9:10 PM IST

बड़कागांव में सड़क दुर्घटना में चार छात्रों की जान चली गई. एक की हालत गंभीर है. सभी इंटर बोर्ड के छात्र थे. परीक्षा लिखकर बाइक से घर वापस आ रहे थे.

Hazaribag Road Accident
बड़कागांव सड़क दुर्घटना

हजारीबाग: बड़कागांव के लिए सोमवार (3 अप्रैल) का दिन मातम भरा रहा. सड़क दुर्घटना में चार छात्रों की जान चली गई. एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. जिसे बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. घटना बड़कागांव- टंडवा रोड के महटिकरा गांव के समीप दोहरनगर में हुई. सभी इंटर बोर्ड के स्टूडेंट्स थे. परीक्षा लिखकर बाइक से घर वापस आ रहे थे. एक बाइक पर दो और दूसरे पर तीन छात्र सवार थे. दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर से घटना घटी. जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Hazaribag: हजारीबाग में एनएच 2 पर गैस से भरा टैंकर पलटा, एक घंटे तक यातायात बाधित

ऐसे हुई घटना: डाडीकला थाना क्षेत्र के दो छात्र मोहम्मद समीर (20 वर्ष) और मोहम्मद साहिल उर्फ नेपाली (22 वर्ष) बड़कागांव की ओर से महटिकरा की ओर जा बाइक से जा रहे थे. वहीं विपरित दिशा से तीन छात्र दिलीप कुमार (20 वर्ष), अनिल कुमार (18 वर्ष), नीतीश कुमार (22 वर्ष) बड़कागांव की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना के बाद बड़कागांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत इतनी भयानक थी कि दोनों मोटरसाइकिल में सभी छात्र पहले 5 फीट मोटरसाइकिल से ऊंचा उठे तब जमीन पर आकर गिरे. गिरते ही तीन की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मोटरसाइकिल में भयंकर आग लगने से पहले बाइक के परखच्चे उड़ गए.

सड़क दुर्घटना में एक और की मौत: हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में एक मौत हो गई हैं. मामला प्रखंड चौपारण की हैं. जहां एक सड़क हादसे में बाइक सवार मुकेश कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. जानकारी के अनुसार प्रखंड के पंचायत बेलाही के ग्राम रतनाग निवासी सुखदेव भुईयां के पुत्र मुकेश भुईयां की मौत सड़क दुघर्टना में हो गई. सिंघरावा मोड के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई. सुचना पाते ही थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने पुलिस बल को भेजकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले गए.

दो ने की आत्महत्या: हजारीबाग के मारखम कॉलेज के पास किराए के मकान में रह रहे युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के पेट तो खुर्द निवासी दिलीप कुमार के रूप में हुई. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक बीए पास करने के बाद वह मारखम कॉलेज के पास किराए में रहता था. और परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वहीं तीसरा मामला बरकट्ठा का हैं जहां पेसरा निवासी 15 वर्षीय प्रियंका कुमारी ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका हैं पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.