ETV Bharat / state

हजारीबाग में पेट्रोल पंपकर्मी का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 3:09 PM IST

हजारीबाग में मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन पेट्रोल पंपकर्मी का शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वह कई सालों से जैन पेट्रोल पंप पर काम करता था.

dead-body-of-petrol-pump-worker-recovered-in-hazaribag
शव बरामद

हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन पेट्रोल पंपकर्मी का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है. शव पेट्रोल पंप के चारदीवारी के पीछे से बरामद किया गया है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत मारपीट के दौरान हुई है.

इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग में 2 नक्सली गिरफ्तार, लेवी नहीं देने पर दो जेसीबी मशीन को किया था आग के हवाले


धर्मेंद्र कुमार शर्मा (42 वर्ष) पिछले कई सालों से जैन पेट्रोल पंप पर काम करता था. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड़ में अपने परिवार के साथ रहता था. उसके चार बच्चे भी हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने बताया कि उनका किसी से दुश्मनी नहीं था. ऐसे में हत्या के पीछे का कारण क्या है इस विषय पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं जैन पेट्रोल पंप के मालिक से भी मुआवजा देने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.