ETV Bharat / state

वैक्सीन का टोटा: ऐसे जीतेंगे कोरोना की तीसरी लहर से जंग?

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 5:30 PM IST

झारखंड में एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन (Shortage of Corona Vaccine) की किल्लत हो गई है. राज्य के कई जिलों में वैक्सीन खत्म (Vaccine End) हो गई है. हजारीबाग में भी वैक्सीन नहीं रहने से सेंटरों पर सन्नाटा पसरा है. भारत सरकार के शेड्यूल के अनुसार अब 21 जुलाई को 02 लाख 13 हजार 340 डोज कोविशिल्ड और 31 हजार 130 डोज Covaxin का झारखंड आएगा, जिसके बाद वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) फिर से शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat
वैक्सीन की किल्लत

हजारीबाग: संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है, लेकिन अब वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) की रफ्तार धीमी होते जा रही है. जिला प्रशासन को समय पर वैक्सीन नहीं मिलने के कारण वैक्सीनेशन की रफ्तार कमजोर पड़ रही है. हजारीबाग में भी कोरोना वैक्सीन की काफी किल्लत (Shortage of Corona Vaccine) है, जिसके कारण वैक्सीन सेंटरों (Vaccine Center) पर सन्नाटा पसरा है. अब 21 जुलाई से ही जिले में वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो पाएगा. राज्य में 21 जुलाई तक कौन सी वैक्सीन पहुंचेगी और किस हजारीबाग को कितना मिलेगा इसकी जानकारी फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं है.

इसे भी पढे़ं: रांची में वैक्सीन THE END! 104 ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है. माना जा रहा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर से काफी भयावह हो सकता है. ऐसे में वैक्सीन बेहद जरूरी है, लेकिन वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन अभियान बाधित हो रहा है. हजारीबाग में भी वैक्सीनेशन अभियान पिछले 24 घंटे से बंद है. 21 जुलाई को ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो पाएगा.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग में वैक्सीन खत्म

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में वैक्सीन नहीं है, जिसके कारण वैक्सीनेशन सेंटर बंद रखा गया है. उन्होंने बताया कि लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जो भी नर्स और अन्य कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है, वह वहां उपस्थित हैं. सिविल सर्जन डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि हजारीबाग को जितना वैक्सीन मिलना चाहिए था, उतना नहीं मिल रहा है, जिसके कारण वैक्सीनेशन अभियान बंद है. उन्होंने कहा कि एक बार रिदम टूट जाने के बाद थोड़ी परेशानी होती है, वैक्सीन लाने के लिए हमलोगों की भूमिका नहीं होती है, दिल्ली से राज्य सरकार को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाता है, उसके बाद राज्य सरकार हर जिले को अलॉट करती है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, इन जिलों में नहीं हुआ टीकाकरण

21 जुलाई तक वैक्सीन आने की उम्मीद

झारखंड के लगभग सभी जिले में वैक्सीन खत्म हो गई है, जिसके कारण वैक्सीनेशन अभियान बंद हो गया है. राजधानी रांची में भी कुछ सेंटरों को छोड़कर लगभग सभी सेंटरों में वैक्सीन खत्म है, जिसके कारण लोगों को जहां-तहां भटकना पड़ रहा है. राज्य में 21 जुलाई तक वैक्सीन आने की उम्मीद है, जिसके बाद से वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.