ETV Bharat / state

विनोबा भावे विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल, क्राउड फंडिंग से किया जा रहा कार्यक्रम

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 7:12 PM IST

हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन बृहस्पतिवार को किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन क्राउड फंडिंग के जरिए किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

Vinoba Bhave University
विनोबा भावे विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कल

हजारीबागः विनोबा भावे विश्वविद्यालय अपना नौवां दीक्षांत समारोह 3 मार्च को मनाने जा रहा है. इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे. दीक्षांत समारोह में 200 छात्र-छात्राओं को मेडल दिया जाएगा. विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरशोर से कर रहे हैं. लेकिन इसमें विश्वविद्यालय फंड से राशि खर्च नहीं की जा रही है. इसको लेकर क्राउड फंडिंग की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ेंःVBU के पीजी डिपार्टमेंट और सभी कॉलेजों में आज से ऑनलाइन पढ़ाई, कोरोना के मद्देनजर फैसला

विनोबा भावे विश्वविद्यालय अपने दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय फंड से एक रुपया खर्च नहीं कर रहा है. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर क्राउड फंडिंग की गई है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में काम करने वाले कांट्रैक्टर से सहयोग लेने के साथ साथ मैगजीन में विज्ञापन के साथ साथ चंदा कलेक्शन किया गया है. इस सहयोग राशि से समारोह आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह पर लाखों रुपये खर्च होते हैं. इससे प्रबंधन को अतिरिक्त वित्तीय बोझ उठाना पड़ता था. लेकिन इस बार 11 लाख रुपये खर्च कर के समारोह आयोजित किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

विवेकानंद सभागार में पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कुलपति ने कहा कि पिछले दीक्षांत समारोह की तुलना में अब तक का सबसे कम खर्च वाला कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल रमेश बैस 2:30 बजे विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और लगभग 2 घंटे तक रहेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, छात्रों को कार्यक्रम देखने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई है. अभिभावकों को कार्यक्रम देखने के लिए अलग व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.