ETV Bharat / state

हजारीबाग के 6 शूटर राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे जलवा, ओलंपिक पर साधेंगे 'निशाना'

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 9:50 PM IST

हजारीबाग के 6 शूटर अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराएंगे. हजारीबाग में खिलाड़ियों के लिए संसाधन की कमी है. इसके बावजूद यहां के खिलाड़ी देशभर में अपना परचम लहरा रहे हैं. आने वाले समय में हजारीबाग के 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. ये खिलाड़ी ओलंपिक का टिकट पाने की पूरी कोशिश करेंगे.

6 players of Hazaribag selected in national shooting competition
राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता

हजारीबाग: जिले के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम फहराएंगे. बंगाल के आसनसोल में 11 मार्च से आयोजित पूर्वी क्षेत्र राइफल निशानेबाज प्रतियोगिता में हजारीबाग के 12 खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए गए थे, जिसमें 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर में चयनित हुए हैं. इसमें कॉलेज की 4 छात्राएं, 1 छात्र और 1 स्कूल का छात्र शामिल हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

इसे भी पढे़ं: धान बेचने के 60 दिन बाद भी किसानों को नहीं मिले पैसे, लगा रहे पैक्स कार्यालय के चक्कर

हजारीबाग अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे राज्य भर में जाना जाता है. जहां संसाधन की तो कमी है, लेकिन यहां के खिलाड़ी अपने दम पर देशभर में अपना परचम लहरा चुके हैं. आने वाले समय में हजारीबाग के 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. हाल के दिनों में आसनसोल में हुए पूर्वी क्षेत्र राइफल निशानेबाज प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है. हजारीबाग से कुल 12 खिलाड़ी गए थे, जिनमें 6 खिलाड़ी अब अपना निशाना राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में लगाएंगे. इनमें से एक 12 साल का स्कूल का बच्चा भी है, जो दिल्ली में होने वाले प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा. वहीं, महिला खिलाड़ी शोभा ने तीन मेडल जीता है, जिसमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रांच मैडल शामिल है. उनका कहना है कि परिश्रम जारी है, राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएंगे, लेकिन निशाना ओलंपिक है.

कोच काफी उत्साहित
वहीं, इन खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से कोच भी काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि हमारे पास संसाधन की तो घोर कमी है, कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर भी हैं, इसके बावजूद उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका नतीजा है कि 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अब अपना प्रदर्शन करने के लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को अब और भी अधिक प्रैक्टिस करवाया जाएगा. उनका यह भी कहना है कि हजारीबाग में शायद यह पहली बार हुआ है कि एक साथ 6 खिलाड़ी शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रहे हैं, ऐसे में हमारा मनोबल काफी ऊंचा है.

इसे भी पढे़ं: बोहनपुर में खुदाई में मिली धरोहर के संरक्षण की कवायद, म्यूजियम बनाकर पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रयास

आकाश भी हैं 2021 भारतीय निशानेबाज टीम के सदस्य
राष्ट्रीय स्तर पर अपना दम दिखाने वाले शूटर आकाश का कहना है कि 15 साल पहले शूटिंग की तैयारी शुरू की थी, उस वक्त संसाधन की और कमी थी, लेकिन अच्छा माहौल मिलता था, जिसके कारण खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते थे. अब हजारीबाग जैसे छोटे शहर से 6 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रहे हैं, यह गर्व की बात है. आकाश खुद भी कभी-कभी खिलाड़ियों को टिप्स देने जाते हैं. वो 2021 भारतीय निशानेबाज टीम के सदस्य हैं. उन्होंने शहर से बाहर जाकर ट्रेनिंग ली है, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण वो हजारीबाग में ही हैं और बच्चों को सिखाने के साथ प्रैक्टिस भी कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 19, 2021, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.