ETV Bharat / state

हैकर्स ने उड़ाए कल्याण विभाग की नींद, विभाग के बैंक अकाउंट से करोड़ों की फर्जी निकासी का मामला आया सामने

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 3:19 AM IST

गुमला में एक बड़ा फर्जीवाड़ा होने का मामला सामने आया है. कल्याण विभाग के खाते से हैकर्सों ने करोड़ों रुपये की निकासी कर ली है, जिसे लेकर  जिले के सभी अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कल्याण विभाग के खाते से करोड़ों की निकासी

गुमला : जिले के कल्याण विभाग के बैंक खाते से करोड़ों रुपए की फर्जी तरीके से निकासी कर लेने की बात सामने आई है. इस मामले की जांच में जिले के वरीय अधिकारी जुट गए हैं. इसे लेकर मंगलवार को देर रात तक कल्याण विभाग का कार्यालय भी खुला रहा, जहां जिले के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त के साथ-साथ कई अधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे थे.

जानकारी देते संवाददाता

जानकारी के अनुसार कल्याण विभाग के बैंक खाते से फर्जी तरीके से अलग अलग चेक के माध्यम से छह करोड़ रुपए की निकासी कर ली गई है. इसके अलावा हैकर्स तीन करोड़ रुपए और निकासी करने की फिराक में लगे हुए थे. बताया जा रहा है कि कल्याण विभाग का जिस बैंक में खाता खोला गया है उस बैंक में चेक लेकर निकासी करने के लिए अपराधी पहुंचे थे. चेक की रकम काफी बड़ी थी जिसके बाद बैंक के अधिकारियों को शंका हुई. बैंक अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें:- 10 लाख का इनामी नक्सली भूषण यादव ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी घटनाओं को दे चुका हैं अंजाम

जिस चेक के माध्यम से हैकर्स बैंक से और भी पैसा निकालने का प्रयास कर रहा था उसी नंबर का चेक विभाग के कार्यालय में भी मौजूद है, जिसे जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि चेक का क्लोन बनाकर फर्जी तरीके से हैकर्सों ने कल्याण विभाग के खाते से करोड़ों रुपए की निकासी कर ली है. इस मामले पर जिले का कोई भी वरीय अधिकारी फिलहाल कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

Intro:गुमला : जिले के कल्याण विभाग के बैंक खाते से करोड़ों रुपए की फर्जी तरीके से निकासी कर लेने की बात सामने आ रही है । जिसको लेकर जिले के वरीय अधिकारी जांच कर रहे हैं । इसी को लेकर मंगलवार को देर रात तक कल्याण विभाग का कार्यालय खुला रहा । जहां जिले के उपायुक्त , उप विकास आयुक्त के साथ-साथ कई अधिकारी जांच करने के लिए पहुंचे थे ।


Body:जो बातें सामने आ रही है उसमें कल्याण विभाग के बैंक खाते से फर्जी तरीके से अलग अलग चेक के माध्यम से छह करोड़ रुपए की निकासी कर ली गई है । इसके साथ ही तीन करोड़ रुपए और निकासी करने की फिराक में लोग लगे थे । बताया जा रहा है की कल्याण विभाग का जिस बैंक में खाता खोला गया है उस बैंक में चेक लेकर निकासी करने के लिए लोग पहुंचे थे । चेक में रकम काफी बड़ी थी जिसको लेकर बैंक के अधिकारियों को शंका हुई । जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी । बताया यह भी जा रहा है कि जिस चेक के माध्यम से बैंक में पैसा निकालने का प्रयास किया जा रहा था उसी नंबर का चेक विभाग के कार्यालय में भी है जिसे जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने अपने कब्जे में कर लिया है । ऐसे अंदेशा लगाया जा रहा है कि चेक का क्लोन बनाकर फर्जी तरीके से हैकर्स कल्याण विभाग के खाते से करोड़ों रुपए की निकासी कर ली है ।


Conclusion:हालांकि करोड़ो रुपए की राशि की निकासी कर लेने का मामला सामने आने के बाद जिले के वरीय अधिकारी इस मामले पर जांच कर रहे हैं । लेकिन किसी भी पदाधिकारी मीडिया से कुछ भी कहने से बच रहे हैं ।

पीटूसी : नरेश कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.