ETV Bharat / state

गुमला में जंगली हाथियों का आतंक, 1 व्यक्ति को कुचला

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 7:14 PM IST

गुमला में जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां शौच के लिए गये व्यक्ति को जंगली हाथियों ने कुचला कर मार डाला. घटना के बाद से परिवार में मातम है.

गुमला में जंगली हाथियों का आतंक
wild elephant killed man in gumla

गुमला: जिले के कामडारा थाना अंतर्गत पोजे गांव में शौच के लिए गये इसहाक तोपनो नाम के एक 40 वर्षीय व्यक्ति को जंगली हाथियों ने कुचला दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह की है.

मिली जानकारी के अनुसार, गुमला के कामडारा थाना अंतर्गत पोजे गांव के इसहाक तोपनो सुबह अपने घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर स्थित खेत में शौच के लिए गया था. वह जिस स्थान पर शौच करने के लिए बैठा था. ठीक उसी के बगल में जंगली हाथी घूम रहे थे. अंधेरा होने के कारण वह हाथी को देख नहीं पाया और शौच करने के लिए बैठ गया. इसी दौरान एक हाथी उसके पास पहुंचा और उसे कुचल कर मार डाला.

ये भी पढ़ें-झारखंड उपचुनाव में बंपर वोटिंग, 63 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे स्थानीय थाना और वन विगाग को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक जिग्गा सुसारण होरो, बीडीओ रविंद्र गुप्ता, सीओ संतोष बैठा, डीएफओ श्रीकांत, वनपाल एंथोनी लकड़ा घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिल कर तात्कालिक सहायता के रूप में पांच हजार रुपए नगद, 25 हजार रुपए का चेक, एक कविंटल चावल, दाल, आलू, प्याज आदि प्रदान किया. वहीं वनपाल एंटोनी लकड़ा ने बताया कि मृतक के परिजनों को कागजी कारवाई के बाद पुनः तीन लाख सत्तर हजार रुपए दिया जायेगा. बीडीओ रविंद्र गुप्ता ने मृतक के परिजनों को पीएम आवास देने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.