ETV Bharat / state

Gumla News: 24 घंटे में तीन सुसाइड, डरा रहे गुमला में आत्महत्या के बढ़ते मामले!

author img

By

Published : May 1, 2023, 4:00 PM IST

three people committed suicide in gumla in 24 hours
डिजाइन इमेज

गुमला में आत्महत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिला सदर अस्पताल के हालिया आंकड़ों पर गौर करें तो हर दिन एक से दो केस सुसाइड के आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में अलग अलग थाना क्षेत्र से आत्महत्या के तीन मामले सामने आए हैं.

गुमलाः 24 घंटे और तीन लोगों ने मौत को गले लगा लिया. सोमवार को गुमला सदर अस्पताल में तीनों का शव पोस्टमार्टम किया जा रहा है. जिसमें अलग अलग उम्र की एक महिला, एक पुरूष और एक नाबालिग लड़की है.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad Crime News: प्रेमी जोड़े की आत्महत्या से इलाके में सनसनी, नाबालिग प्रेमिका के साथ मौत को लगाया गले

जिला में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. किशोर-किशोरी या युवक-युवती हो या अधेड़, वृद्ध-वृद्धा, किसी ना किसी कारण से अपना जीवन त्याग दे रहे हैं. आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो हाल के वर्षों में इसमें काफी वृद्धि हो रही है, प्रतिदिन 1-2 से अधिक केस सदर अस्पताल में पहुंच रहे हैं. आत्महत्या के पीछे भी कोई बड़ा कारण देखने को नहीं मिलता है. लोग मामूली सी बात पर या पारिवारिक विवाद में आत्महत्या का रास्त चुन रहे हैं. क्षणिक क्रोध, तनाव और अवसाद में आकर लोग अपना संतुलन खो बैठते हैं और इस तरह के कदम उठा लेते हैं.

24 घंटे में 3 सुसाइडः पिछले 24 घंटे में जिला में अलग अलग थाना क्षेत्र से आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. तीनों के शव का सोमवार को गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है. इनमें से किसी की मौत घर में ही हुई या फिर किसी ने अस्पताल में ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

तनाव में दी जानः पहला मामला गुमला के सदर प्रखंड के कोयंजारा गांव का है. जहां की 65 वर्षीय वृद्ध रामपाल महतो की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में सोमवार को मौत हो गई. परिजनों ने बताया है कि उसके एक पुत्र की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती है. जिस वजह से वो काफी मानसिक तनाव में रह रहे थे. जिसके बाद रामपाल ने रविवार रात को कीटनाशक का सेवन कर लिया. आनन-फानन में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को रामपाल की मौत हो गई.

नशे में खा लिया कीटनाशकः दूसरा मामला सदर प्रखंड के आर्मी महुआ टोली की है. जहां माधो उरांव की 55 वर्षीय पत्नी कमला देवी ने भी सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जाता है महिला के पुत्र ललित उरांव ने बताया है कि वो नशा पान की आदी हो गई थी और शराब का सेवन करती थी. जिससे तंग आकर परिजनों के साथ उसका झगड़ा होता था. रविवार रात भी परिजनों के साथ कमला देवी का झगड़ा हुआ और उसने नशे की हालत में कीटनाशक खा लिया. अपनी मांग तबीयत बिगड़ता देख पुत्र द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सोमवार को इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई.

नाबालिग लड़की ने की आत्महत्याः वहीं तीसरा मामला पूसो थाना क्षेत्र की है. जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने खुदकुशी कर ली. नाबालिग के खुदकुशी करने की वजह अब तक साफ नहीं हो पायी है. पुलिस फिलहाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.