ETV Bharat / state

गुमलाः बुजुर्ग महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपी को जेल

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 11:45 AM IST

गुमला में बिशुनपुर थाना क्षेत्र इलाके में बुजुर्ग महिला से सामूहिक दुष्कर्म मालमे में पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि गुरुवार की शाम पीड़िता के साथ तीनों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.

Three accused jailed for gang-rape of elderly woman In gumla
तीन आरोपियों को जेल

गुमलाः जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. साथ ही पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए पुलिस उसे गुमला ले गई.

इसे भी पढ़ें- गुमला में बुजुर्ग महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, केस दर्ज

बिशुनपुर थाना आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि 55 वर्षीय महिला पास के अपनी मां के गांव गई थी. गुरुवार शाम 6 बजे वो अपने छोटे पोते के साथ अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान स्कूल के पास तीन बाइक सवार आरोपियों ने उसे रोका और गाली-गलौच करने लगे, तभी पीड़िता का पोता वहां से भाग निकला, आरोपियों ने महिला को स्कूल के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने जानकारी देते हुए कहा कि पीड़िता के शोर मचाने पर वो अपना मोबाइल फोन और चप्पल छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता फोन और चप्पल लेकर थाना पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

बिशुनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर बरामद मोबाइल के आधार पर सेरका हड़हा टोली गांव के पवन उरांव को गिरफ्तार किया. उसने बताया कि गांव के जितेंद्र खेरवार ने महिला का दुष्कर्म किया गया, मैं और नवागढ़ गांव का संदीप महतो उसके साथ थे. तीनों आरोपियों की घटना में संलिप्तता स्वीकारने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पीड़िता को मेडिकल के लिए पुलिस उसे गुमला ले गई है. इस मौके पर मुख्य रूप से स्पेक्टर गुमला श्यामानंद उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.